विदाई के वक़्त Dulha फाड़ने लगा अपने कपड़े, घरवालों ने सुंघाए जूते-चप्पल, Dulhan ने साथ जाने से किया मना

0
277

शादी करते वक़्त Dulha-Dulhan के परिवार वाले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लेते हैं बावजूद इसके कई बातें छुपाई भी जाती हैं और शादियों में बढ़ते विवाद के बाद मामला मंडप से लेकर थाने तक पहुंच जाता है, लेकिन कुछ मामले सुलह-समझौते के बाद ठीक हो जाते हैं। हालांकि ज़्यादातर केस ऐसे भी हो जाते हैं जो बिना Dulhan लिए ही वापस लौट जाते हैं। इनमें ज़्यादातर गलतियां लड़के वालों की ही देखी गई हैं। एक ऐसा ही मामला यूपी के झांसी से भी सामने आया है।

जानें, पूरा मामला

यूपी के झांसी में बारात का Dulhan के घरवालों ने ज़ोरदार स्वागत किया गया, इसके बाद शादी की सभी रस्में शुरू हो गईं। जयमाल के बाद Dulha-Dulhan के फेरे भी हो गए। अब वक्त था विदाई का। जैसे ही Dulha कार में बैठने चला तो ज़मीन पर गिर गया। ज़मीन पर गिरते ही दूल्हे ने ऐसी हरकतें करनी शुरू कर दी जिसे देखकर दुल्हन दंग रह गई। उसने साथ में ससुराल जाने से इनकार कर दिया। यह देख विवाह स्थल पर हंगामा खड़ा हो गया। मामला शादी के मंडम से थाने पहुंच गया। Dulha पक्ष हर हाल में दुल्हन को साथ ले जाने पर अड़ा था, तो दुल्हन पक्ष ने मिर्गी की बीमारी छिपाने पर बेटी को ससुराल भेजने से मना करने पर अटल था।

कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की निवासी दीपक शाक्या की 28 वर्षीय बहन आरती की शादी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजकुमार से तय हुई थी। दो माह पहले सगाई हुई और 11 मार्च की शादी। शादी समारोह पूरी धूमधाम से हुई और 12 मार्च को विदाई का समय आया तो बहन को कार में बैठाने के बाद जब Dulha कार में बैठने के लिए चला, तभी अचानक गश खाकर गिर गया। शरीर अकड़ता व कपड़े फाड़ता देख परिजनों ने चप्पल जूते सुंघाने लगे तो दूल्हा कुछ देर बाद ठीक हो गया। यह देख Dulhan भड़क उठी और कार से नीचे उतरकर दूल्हे संग जाने से इंकार कर दिया।

मामला कोतवाली थाने पहुंचा। Dulhan पक्ष का आरोप है कि दूल्हा मिर्गी की बीमारी से पीड़ित है, यह बात उसके परिजनों ने शादी के वक्त नहीं बताई। इधर दूल्हा पक्ष के लोगों का कहना था कि दूल्हे को मिर्गी नहीं आती है। मामला मेडिकल जांच तक पहुंच गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आम सहमति बनाने में जुटी है। इधर ससुराल वाले Dulhan को साथ ले जाने की ज़िद पर अड़ गए तो विवाद की स्थिती पैदा हो गई और हंगामा मच गया।

यह भी पढ़ें – Oscars 2023: ऑस्कर्स में दिखा ‘नाटू-नाटू’ का जलवा, Deepika Padukone की स्पीच ने जीता दिल

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है