नहीं थम रहे दहेज के मामले, Doctor लड़की को दहेज में नहीं दी कार, दुल्हन छोड़ दूल्हा फरार

0
195

ज़माना कितना भी क्यों न बदल गया हो लेकिन लोगों की सोच आज भी वैसी ही है। सही कहते हैं कि भगवान किसी को बेटी न दे और अगर बेटी दे तो उसके पिता को बहुत अमीर भी बनाए क्योंकि आजकल के माता पिता अपनी बेटी को कितना भी क्यों न पढ़ा लें लेकिन लड़के वालों को दहेज में कोई कमी बर्दाश्त नहीं होती। आपने अक्सर सुना होगा कि गांव में आज भी दहेज दिया जाता है लेकिन हैरत की बात ये है कि शहरों में भी दहेज़ मांगने वाले भिखारियों की कमी नहीं है।

जब दुल्हन को एयरपोर्ट पर छोड़कर भागे ससुराल वाले

फरीदाबाद सेक्टर-9 निवासी एक नवविवाहित महिला डॉक्टर को उसके पति व ससुराल वाले शादी के कुछ घंटे बाद ही गोवा एयरपोर्ट पर छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों को दहेज में 25 लाख रुपये व लग्जरी कार नहीं मिली थी। इसके चलते पति व सास-ससुर ने उसे ससुराल ले जाने के बजाय गोवा एयरपोर्ट पर ही छोड़ गए।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताता है कि काफी समय पहले मैट्रिमोनियल साइट पर उनके पिता ने उनकी फोटो व बायोडाटा डाला था। उसे देखकर हिसार के रहने वाले अबीर कार्तिकेय गुप्ता के परिवार वालों ने पीड़िता के पिता से बात की। अबीर की मां आभा गुप्ता और पिता अरविंद गुप्ता भी डॉक्टर हैं।

हिसार में उनका अपना अस्पताल है। उन्होंने बताया कि अबीर नेपाल की यूनिवर्सिटी से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा है। बात आगे बढ़ी और रिश्ता होने के बाद 26 जनवरी 2023 को शादी को शादी तय हुई। आरोप है कि शादी से ठीक पहले अबीर के माता-पिता ने 25 लाख रुपये की डिमांड रख दी। इसके बाद गोवा के एक महंगे होटल में उनकी शादी हुई, जिसका सारा खर्च उनके पिता ने उठाया। आरोप है कि फेरे होने बाद अबीर के माता-पिता ने लग्जरी कार की मांग रख दी थी। मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले उसे गोवा एयरपोर्ट पर ही छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-8 थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – एक शर्त पर साथ काम करने को तैयार हुए ‘Tiger Vs Pathaan’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है