एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश को पकड़ने में हासिल की कामयाबी
यूपी के गैंगस्टर विकास दूबे एनकाउंटर के बाद से पुलिस लगातार अपराधियों के धरपकड़ का अभियान चला रही है.इसी कड़ी में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.दरअसल एसटीएफ ने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और खान मुबारक का दाहिना हाथ माने जाने वाले कुख्यात बदमाश को बीती रात थाना सेक्टर 20 से गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़ा गया आरोपी गजेंद्र, खान मुबारक और अबू सलेम के पैसों को प्रॉपर्टी में लगाता था. बता दें कि गजेंद्र लोगों से रंगदारी वसूलने का काम करता था और इसने 2014 में दिल्ली के एक व्यापारी से प्रॉपर्टी के नाम पर एक करोड़ 80 लाख रुपए हड़प लिए थे.
UPCC के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चैयरमैन शाहनवाज़ गिरफ्तार
जब व्यापारी ने पैसे वापसी का दबाव बनाया तो गजेंद्र ने खान मुबारक के शूटर से उस व्यापारी पर नोएडा के सेक्टर 18 में गोलियां चलवाईं थीं.इसके लिए गजेन्द्र ने 10 लाख रुपए की सुपारी खान मुबारक को दी थी.
गजेंद्र खान मुबारक और अबू सलेम के पैसे नोएडा एनसीआर में प्रॉपर्टी में भी लगाता है. गजेंद्र थाना सेक्टर 20 में दो मामलों में वांछित भी चल रहा था. बहरहाल मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अबू सलेम और खान मुबारक के सहयोगी गजेंद्र सिंह को पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने थाना सेक्टर 20 पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान डी कंपनी से जुड़े लोगों के बारे में कुछ अहम जानकारी मिली है और एसटीएफ जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है