इस बार Corona virus का ख़तरा कुछ कम है तो Hajj Yatra पर काफी लोग जाने की तैयारी कर रहे हैं। आप भी अगर Hajj पर जाने वाले हैं तो इस बार कुछ बातों का ध्यान रखें वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल इस बार Hajj Yatra 2023 में जाने वाले यात्रियों को सऊदी अरब की करंसी रियाल हज हाउस पर नहीं मिलेगी।
Hajj यात्रियों को सऊदी अरब की करंसी रियाल के लिए अपने नज़दीकी एसबीआई बैंक से रियाल लेना होगा। बता दें कि 21 मई से शुरू होने वाली Hajj Yatra में इस साल रियाल को लेकर यह बदलाव किया गया है। राज्य हज समिति के सचिव एसपी तिवारी ने कहा कि Hajj Yatra के लिए चयनित यात्री अपने-अपने जिले से सुविधानुसार किसी भी स्टेट बैंक से रियाल प्राप्त कर सकते हैं।
Hajj हाउस के अन्दर विदेशी मुद्रा के लिए कोई बैंक काउंटर उपलब्ध नहीं रहेगा। प्रत्येक हज यात्री को अपने पास कम से कम 1500 रियाल खर्च के लिए रखने होंगे। इसके अलावा यदि कोई Hajj यात्री अधिक पैसे ले जाने को इच्छुक हैं तो अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के तहत ले जा सकता है। पिछले साल तक Hajj यात्रियों को हज हाउस में ही विदेशी मुद्रा बैंक के कांउटर से रियाल मिल जाते थे।
यह भी पढ़ें – Singham 3 : Vicky Kaushal बनेंगे कॉप यूनिवर्स के अब तक के सबसे खूंखार ऑफिसर!
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है