आज का दिन PM Narendra Modi और उनके परिवार वालों के लिए बेहद दुखद है। आज सब कुछ है लेकिन ‘मां’ Heeraben Modi मौजूद नहीं है। PM Modi के परिवार के सदस्यों ने, उनकी मां हीराबेन के वास्ते दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया और लोगों से अपने तय कार्यक्रम को जारी रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि यही सही मायने में हीरा बा को श्रद्धांजलि होगी।
100 वर्षीय हीराबेन ने शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में अंतिम सांस ली। पारिवारिक सूत्रों ने कहा, ‘हम इस कठिन समय में दुआओं के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करते हैं। सभी से विनम्र निवेदन है कि वे दिवंगत आत्मा को याद करते हुए अपने तय कार्यक्रम व प्रतिबद्धताओं को जारी रखें। यही सही मायने में हीरा बा को श्रद्धांजलि होगी।’
PM Modi ने लिखा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।’ उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘मैं जब उनसे 100 जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, जीवं जव्वा जियो जियो जियो से काम और शुद्ध जीवन और शुद्ध।’
PM Modi ने अपनी मां को अंतिम यात्रा के दौरान कंधा दिया। मुखाग्नि के बाद भी वह विश्राम घाट पर मौजूद रहे। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत और मोदी परिवार के सदस्य नजर आए।
यह भी पढ़ें – Heeraben Passes Away: नहीं रहीं PM Modi की मां Heeraben Modi
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है