वास्तु की मानें तो इसके मुताबिक पैसों के अलावा कोई की बिना जरुरी वस्तु पर्स या Wallet में रखना बहुत ही अशुभ माना जाता है। वास्तु के अनुसार पर्स में हम अक्सर वह चीजें रखते हैं जो हमारे लिए अनावश्यक हैं, वास्तु शास्त्र की माने तो कुछ नियमों का पालन कर हम ज्यादा से ज्यादा पैसे जमा रख सकते हैं। वहीं आपको बता दें कि इन नियमों से Wallet में होगी पैसे की बचत, पर्स में होगी पैसे की बचत, पुरुष और महिला आम तौर पर अपने पर्स में पैसे रखते हैं, और अपने पर्स में पैसे के अलावा भी बहुत सी चीजें रखते आये हैं, जो चीजें वास्तु के अनुसार सही नहीं हैं।
इन चीजों से मां लक्ष्मी हमसें दूर दूर रहती हैं, वास्तु के मुताबिक बात करें तो पर्स या Wallet में कभी भी चाबी नहीं रखनी होगी। माना जाता है कि चाबी रखने से आर्थिक हानि होने की संभावना हो जाती हैं। पर्स में पैसों के साथ कागज़ नहीं रखना चाहिए न ही किसी भी प्रकार का बिल रखना चाहिए, आपको बता दें वास्तु शास्त्र के अनुसार बिल तथा किसी प्रकार के कागज से नेगिटिव एनर्जी उत्पन्न होती हैं। वही अगर कभी भी पर्स में पैसे रखें तो ये जरूर ध्यान में रखें की पैसों को कहीं मुड़ने न देंं। किसी प्रकार के कर्ज की राशि को भी पर्स में न रखें जिससे हानि हो। इन बातों के ध्यान में रखने से हम आसानी से पैसें बचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – जानें, फैंस से मिलते वक़्त Amitabh Bachchan क्यों उतार देते हैं अपने जूते
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है