दिवाली के बाद सोचा जा रहा था कि शायद दिसंबर तक Delhi की हवा सुधर जाएगी लेकिन लगातार पांचवें दिन भी दिल्ली की हवा दम घोंटू रही। शनिवार को भी Delhi का एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘बहुत ख़राब’ केटेगरी का रहा। दिल्ली का AQI लेवल 323 रिकॉर्ड किया गया। सिस्टम फॉर एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर कम नहीं होने वाला।
2 दिसंबर की सुबह Delhi की एयर क्वालिटी 335 रिकॉर्ड की गई थी। लोधी रोड और मथुरा रोड की एयर क्वालिटी क्रमशः 315 और 342 थी। Delhi यूनिवर्सिटी और पूसा रोड की वायु गुणवत्ता भी बहुत ख़राब स्तर की रही। दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके में 341 तो पूसा रोड का एक्यूआई लेवल 312 रहा। Delhi Airport के टर्मिनल 3 इलाके में वायु की गुणवत्ता 321 रिकॉर्ड की गई जबकि आईआईटी दिल्ली के इलाके में यह 316 रिकॉर्ड की गई।
Delhi सटे Noida में भी शनिवार को AQI लेवल खतरनाक रिकॉर्ड किया गया। Noida में आज एक्यूआई लेवल 379 रहा। गौरतलब है कि कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है।
यह भी पढ़ें – Lucky Ali की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है