कई दिनों की मशक्कत के बाद Delhi Police वापिस लौट आई है। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे Brij Bhushan Sharan Singh के गोंडा स्थित आवास पर लंबी जांच और पूछताछ करने के लिए Delhi Police काफी दिनों से गोंडा में थी। इस दौरान Delhi Police ने गोंडा में Brij Bhushan Sharan Singh के करीबियों से पूछताछ की। इसके अलावा घर के नौकरों, परिवार के लोगों से भी बात की है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस जल्दी ही इस मामले में फाइनल रिपोर्ट दे सकती है।
Brij Bhushan Sharan Singh ने कहा है कि मुझसे दो बार पूछताछ हो चुकी है और मैं आगे भी जांच के लिए तैयार हूं। बृजभूषण ने कहा कि कनॉट प्लेस पुलिस थाने में मुझसे दो बार 6-6 घंटे पूछताछ हुई है। यदि इसके आगे भी जरूरत होगी तो मैं जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं। हालांकि उन्होंने इस बात को खारिज किया कि Delhi Police उनके गोंडा वाले घर गई थी और स्टाफ से पूछताछ की गई है।
सूत्रों का कहना है कि Delhi Police इसलिए गोंडा गई थी ताकि एक पहलवान के उन आरोपों का वेरिफिकेशन हो सके, जिसमें उसने कहा था कि अक्टूबर में बृजभूषण के घर वह गई थीं, तभी उनका यौन शोषण हुआ था। इस बारे में पूछने पर बृजभूषण सिंह ने पुलिस को बताया था कि पहलवान अक्टूबर में जिन दिनों की बात कर रही हैं, उस दौरान वह गोंडा में ही नहीं थे। इसी मामले में पुलिस ने कुछ लोगों के बयान दर्ज किए हैं। अब दिल्ली पुलिस अपनी रिपोर्ट को फाइनल टच दे रही है और इसे जल्दी ही अदालत में पेश किया जा सकता है और उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।
इस बीच सरकार भी सक्रिय नज़र आ रही है। शनिवार (3 जून) शाम को होम मिनिस्टर अमित शाह से पहलवानों ने मुलाकात की थी। अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर से पहलवानों को इस मसले पर चर्चा के लिए बुलाया है। अनुराग ठाकुर ने मंगलवार देर रात को ट्वीट किया, ‘सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर बात करना चाहती है। मैंने एक बार फिर से पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया है।’
यह भी पढ़ें – Bigg Boss OTT Season 2: सलमान खान ही करेंगे बिग बॉस OTT सीजन 2 को होस्ट, 17 जून होगी शुरुआत
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है