26 जनवरी से पहले Bhalswa Dairy में Delhi Police की रेड, 2 हैंड ग्रेनेड बरामद

0
382

एक तरह 26 जनवरी की तैयारी चल रही है वहीं दूसरी तरफ Delhi के जहांगीरपुरी से खालिस्तान समर्थित दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ़्तारी के बाद अब Delhi Police की स्पेशल सेल द्वारा भलस्वा डेयरी इलाके में की गई छापेमारी के दौरान एक घर से हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। यह छापेमारी जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किए गए जगजीत उर्फ जस्सा और नौशाद की निशानदेही पर की गई थी।

Delhi Police यूएपीए के तहत गिरफ़्तार दोनों अभियुक्तों उत्तराखंड स्थित उधम सिंह नगर निवासी जगजीत उर्फ जस्सा उर्फ जस्सा उर्फ याकूब उर्फ कप्तान और जहांगीरपुरी निवासी और नौशाद को 14 दिन की रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान दोनों आरोपी शुक्रवार रात स्पेशल सेल की टीम को थाना भलस्वा डेयरी अंतर्गत आने वाली श्रद्धानंद कॉलोनी स्थित अपने किराये के मकान में ले गए। कमरे की तलाशी के दौरान वहां से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।

इसके साथ ही जिस घर पर छापेमारी की गई थी, एफएसएल टीम को वहां से इंसानी खून के निशान भी मिले हैं। एफएसएल की टीम ने ब्लड सैंपल को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। पुलिस को शक है कि इन दोनों आरोपियों ने इस कमरे के अंदर किसी की हत्या की थी, लेकिन अब तक मृतक के बारे में कोई जानकारी सामने आई है। गौरतलब है कि, Delhi Police की स्पेशल सेल ने गणतंत्र दिवस से पहले जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश को नाकाम करने का दावा किया था। गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से पुलिस ने तीन पिस्टल के साथ 22 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

सूत्रों के मुताबिक दोनों संदिग्ध अर्शदीप के निर्देश पर टारगेट किलिंग का प्लान कर रहे थे। Delhi Police का कहना है है कि 26 जनवरी से पहले कुछ लोगों के संदिग्ध रोल के बारे में जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही थी, तभी कुछ संदिग्धों के राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया था।

बताया गया है कि जगजीत सिंह कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला के संपर्क में था। गृह मंत्रालय की तरफ से 4 दिन पहले ही अर्शदीप को आतंकी घोषित किया गया है। अर्शदीप डाला केटीएफ यानी खालिस्तान टाइगर फोर्स का आतंकी है। वह 2017 में कनाडा फरार हो गया था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नौशाद आतंकवादी संगठन हरकत-उल-अंसार से जुड़ा था, हत्या के दो मामलों में आजीवन कारावास की सज़ा काट चुका है और विस्फोटक अधिनियम के एक मामले में 10 साल की सज़ा भी काट चुका है। वहीं आरोपी जगजीत कुख्यात बंबीहा गिरोह का सदस्य है और उसे विदेशों में स्थित राष्ट्र विरोधी तत्वों से निर्देश मिलते रहे हैं। वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल जंपर है।

यह भी पढ़ें – Bigg Boss 16: Bharti Singh के बेटे के नाम हुआ Salman Khan का ‘फार्म हाउस’!

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है