तपती गर्मी से लोगों को बारिश ही निजात दिलाती है वहीं इस बार बारिश ने लोगों को राहत तो दी लेकिन सरकारी विभागों के अफसरों का सुकून छीन लिया है। रविवार (9 जुलाई) को Delhi में लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश जारी है। पिछले 24 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश ने अब तक 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
जल जमाव होने से यातायात प्रभावित
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार Delhi में रविवार सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक है। बारिश से बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अफसरों की संडे की छुट्टी रद्द कर ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है, जिससे Delhi के निवासियों को अधिक परेशानी हो सकती है। भारी बारिश के कारण पार्क, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर भी जलमग्न हो गए हैं और सड़कों पर जल जमाव होने से यातायात भी प्रभावित हुआ है।
संडे की छुट्टी कैंसिल करके ग्राउंड पर उतरने के निर्देश : CM Arvind Kejriwal
Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ”कल दिल्ली में 126 मिलीमीटर बारिश हुई। मॉनसून सीजन की टोटल बारिश का 15% मात्र 12 घंटे में बरसा। लोग जल भराव से काफी परेशान हुए। आज Delhi के सभी मंत्री और मेयर प्रॉब्लम वाले एरिया का इंस्पेक्शन करेंगे। सभी विभागों के अफसरों को संडे की छुट्टी कैंसिल करके ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए हैं।”
जलभराव और जाम से लोग परेशान
Delhi से सटे नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। झमाझम बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया है। जहां सड़कों पर हुए निचले इलाकों में जलभराव और जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। वहीं कई जगहों पर घरों और सोसाइटियों तक में पानी घुस गया है। अंडरपास लबालब होने से जगह-जगह सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है। बारिश शुरू होते ही कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है, जिसके कारण वाटर पंप नहीं चल पाने से और जलभराव बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें – जानें, किस एक्ट्रेस के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे Anil Kapoor
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है