Delhi-NCR की बारिश ने बच्चों को दिलाई राहत, सोमवार को सभी स्कूल बंद

0
327

सावन का महीना चल रहा है तो बारिश होना आम बात है वहीं बारिश के बाद जिस तरह शहरों से जलजमाव होता है ये भी किसी से छुपा नहीं है। इस बार भी Delhi-NCR के इलाकों में दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हालात खराब हो गए हैं। Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को Delhi के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने भी सभी स्कूलों के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके चलते गाजियाबाद में भी 10 जुलाई से 16 जुलाई तक जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए

मौसम विभाग की ओर से ज़ोरदार बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने Delhi के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो नियमित तौर पर जलभराव से जुड़ी समस्या पर नज़र रखें और तत्काल जलभराव को दूर करने की दिशा में काम शुरू करें।

स्कूल खुला पाया गया तो, सख्त कार्रवाई की जाएगी

गाजियाबाद में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक कक्षा एक से 12वीं तक के सभी यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि यदि कोई भी स्कूल खुला पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि कांवड़ के चलते डीएम ने 12 से 15 जुलाई तक का अवकाश घोषित किया था। अब बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रविवार (9 जुलाई) को जिलाधिकारी ने अवकाश को बढ़ाते हुए 10 से 16 जुलाई तक कर दिया है। बता दें कि भारी बारिश के चलते गाजियाबाद अभिभावक संघ ने भी ट्वीट कर स्कूलों को बंद करने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें – एक बयान देकर मुसीबत में फंसी Kajol, जानें क्या है पूरा मामला

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है