कई बार के बवाल के बाद आख़िरकार Delhi को अपना नया मेयर मिल ही गया। चुनाव में जीत के करीब 2 महीने बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने MCD की कमान अपने हाथ में ले ली है। बुधवार (22 फरवरी) को हुए मेयर चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने जीत दर्ज की। भाजपा यह चुनाव जरूर हार गई, लेकिन उसने ‘आप’ और कांग्रेस के खेमे में सेंध जरूर लगा दी है।
तीन बार हंगामे की वजह से टल चुके चुनाव के बाद चौथे प्रयास में सब कुछ शांतिपूर्वक हुआ। मताधिकार वाले कुल 266 सदस्यों ने वोटिंग की।’आप’ की उम्मीदवार शैली को कुल 150 वोट मिले। वहीं, भाजपा की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले। आप के पास कुल 151 वोट थे। इनमें 135 पार्षद (134 सीट पर जीत और एक निर्दलीय का समर्थन), 3 राज्यसभा सांसद और 13 नामित विधायक शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, ‘आप’ और कांग्रेस के एक-एक पार्षद ने भाजपा के लिए क्रॉस वोटिंग की है। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार ने भी भगवा कैंप का साथ दिया।
BJP के पास कुल 113 वोट थे। इनमें 105 पार्षद (104 पर जीत और एक निर्दलीय का पार्टी में आना), 7 लोकसभा सांसद और एक नामित विधायक हैं। हालांकि,पार्टी को तीन अतिरिक्त वोट मिले। बाताय जा रहा है कि भाजपा को एक निर्दलीय, एक कांग्रेस और एक आप पार्षद का साथ मिला। 9 पार्षदों वाली कांग्रेस ने पहले ही चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। हालांकि, कांग्रेस की शीतल चौधरी ने वोटिंग में हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि उन्होंने भी भाजपा को वोट दिया।
यह भी पढ़ें – UP Budget 2023: Akhilesh Yadav ने योगी सरकार के बजट को बताया दिशाहीन
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है