महंगाई के इस वक़्त में जब सरकार Budget पेश करती है तो जनता की चिंता बढ़ जाती है। इस वक़्त सभी की निगाहें Delhi Budget पर टिकी हुई हैं। दिल्ली की सत्ता में आने के बाद हर साल Budget बढ़ाने की अपनी परंपरा को केजरीवाल सरकार इस बार भी जारी रखेगी। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के Budget में पिछले साल की तुलना में पांच फीसदी तक का इज़ाफा करेगी।
बीते साल 75 हजार करोड़ का प्रस्तावित बजट पेश किया था। उम्मीद है कि इस बार Budget में दिल्ली को संवारने की घोषणाएं होने के साथ पुरानी योजनाओं को जारी रखने की घोषणाएं शामिल होंगी। दिल्ली सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 को लेकर विधानसभा का Budget सत्र 17 मार्च से शुरू कर रही है। Budget 21 मार्च को पेश किया जाएगा। इस बीच उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद आउटकम व आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।
केजरीवाल सरकार जब से दिल्ली की सत्ता में आई है, तब से Budget बढ़ाने की कवायद जारी है। बीते दिनों पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद Budget प्रस्ताव को कम करने की तैयारी हो रही थी, लेकिन सरकार ने विभिन्न योजनाओं को देखते हुए बजट बढ़ाने का फैसला किया है।
केजरीवाल सरकार ने वर्ष 2015 में पहली बार जब Budget पेश किया था तो वह 30 हजार करोड़ का था। अब 75 हजार करोड़ का हो गया है। सूत्रों का कहना है कि यह बढ़ोत्तरी बीते साल के 75 बजार करोड़ रुपये में चार से पांच फीसदी तक हो सकती है। सरकार इस फैसले से यह दिखाना चाहती है कि तमाम मुश्किलों, दो वरिष्ठ मंत्रियों के जेल जाने के बाद भी सरकार की योजनाएं नहीं रुकेंगी।
यह भी पढ़ें – Land For Job Scam मामले में Lalu Yadav के साथ राबड़ी और मीसा को मिली ज़मानत
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है