Corona Positive हुए रक्षा मंत्री Rajnath Singh, ट्वीट कर दी जानकारी

0
493

एक एक करके सभी लोग Corona virus की चपेट में आ रहे हैं। कौन छोटा है या कौन बड़ा ये Virus कुछ नहीं देखता। अब देश के रक्षा मंत्री Rajnath Singh सोमवार(10 जनवरी) को Corona Positive हो गए हैं। इस बात की जानकारी ख़ुद उन्होंने ट्वीट कर दी।

रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने कहा कि वह अपने घर पर क्वारंटाइन हैं और उनमें Corona के कोई बड़े लक्षण नहीं हैं। Rajnath Singh ने ट्वीट कर कहा, “मैं आज हल्के लक्षणों के साथ Corona Positive पाया गया। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट कराएं।”

भारत Covid -19 महामारी की Third Wave से गुज़र रहा है क्योंकि Corona virus राज्यों में तेजी से फैल रहा है, जिससे दैनिक संक्रमण में वृद्धि हो रही है। यह लगातार चौथा दिन है जब भारत में Corona के दैनिक मामले 1 लाख के पार आ रहे हैं। भारत में सोमवार को Corona virus बीमारी के 1,79,723 मामले दर्ज किए गए। सक्रिय मामलों की संख्या भी 700,000 का आंकड़ा पार कर गई है।

यह भी पढ़ें – Madhur Bhandarkar भी हुए Covid-19 पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है