Bollywood में एक्ट्रेसेस बहुत हैं जो अपने काम से अपनी पहचान बनाती हैं वहीं कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं जो भारत के अलावा विदेश में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं। इन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं Deepika Padukone। बीते कुछ वक्त में बॉलीवुड सेलेब्स का जलवा ग्लोबली देखने को मिलने लगा है। फिल्मों और एक्टर्स के साथ ही साथ एक्ट्रेसेस भी ग्लोबली दम दिखा रही हैं और ऐसे में अब Deepika Padukone ने एक और बड़ी ग्लोबल अचीवमेंट हासिल की है।
Deepika Padukone, टाइम मैगज़ीन के कवर (Time magazine cover) पर नज़र आई हैं और फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस वक़्त सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण ट्रेंड कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Deepika Padukone, टाइम द्वारा दो बार सम्मानित होने वाली इकलौती भारतीय भी हैं।
View this post on Instagram
Deepika Padukone का जलवा यहां भी चला
- Deepika Padukone अपने शानदार करियर में ग्लोबल लेवल पर कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं और अपनी इंटरनेशनल उपलब्धियों की लिस्ट में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए दीपिका, अब टाइम मैगजीन के कवर पर नजर आ रही हैं।
- Deepika Padukone को ग्लोबल स्टार का टैग दिया गया है। इस अचीवमेंट के साथ ही दीपिका पादुकोण, टाइम के कवर पर नज़र आने वाले रेयर इंडियन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
- पिछले साल ही दीपिका को सिनेमा में उनकी उपलब्धियों और मेंटल हेल्थ को लेकर किए जा रहे काम के लिए ‘द टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया था।
- इस ही साल दीपिका ने ऑस्कर में एकमात्र भारतीय प्रेजेंटर के रूप में मंच संभाला और साथ ही ऑस्कर पुरस्कारों में सबसे चर्चित हस्तियों में से एक भी थीं।
- Deepika Padukone ने 2022 को एक धमाके के साथ खत्म किया था और फीफा विश्व कप ट्रॉफी से पर्दा उठाने वाली पहली भारतीय बनने के लिए सुर्खियां बटोरीं। वहीं दीपिका स्टेडियम में ट्रॉफी के साथ गई और हजारों फैन्स से भरे स्टेडियम के बीच ट्रॉफी की झलक दिखाई- जो वास्तव में उनके करियर का एक यादगार पल था।
- इसके साथ ही साथ वह प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में आठ मेंबर जूरी का भी हिस्सा थीं, जिससे वह प्रतिष्ठित जूरी में एकमात्र भारतीय बन गईं।
- Deepika Padukone ने ग्लोबल लक्जरी ब्रांड्स, लुई वुइटन और कार्टियर के साथ सबसे बड़ी एड डील हासिल की।
- इतना ही नहीं Deepika Padukone किम कार्दशियन, बेला हदीद, बेयोंस और एरियाना ग्रांडे के साथ दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक के रूप में भी लिस्टेड हुई।
यह भी पढ़ें – Supreme Court ने अफसरों की लगाम Kejriwal सरकार को सौंपी
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है