Patna में सिलेंडर ब्लास्ट, 100 से ज़्यादा झोपड़ियां हुईं खाक

0
279

गर्मी के वक़्त में कहीं न कहीं आग लगने की ख़बरें सुनने को मिलती ही रहती हैं, अप्रैल के महीने में इतनी भी गर्मी नहीं है कि आग लग जाए। राजधानी Patna के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल के समीप गुरुवार (6 अप्रैल) की दोपहर भीषण आग लग गई। आग से करीब 100 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।

आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि झोपड़ियों में रखा सारा सामान जल गया। दमकल की 20 गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। शास्त्री नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच के साथ ही इससे हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। एलएनजेपी अस्पताल के सामने पीडब्लूडी का मैदान है। उसमें काफी संख्या में लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। दोपहर में मैदान के पश्चिमी इलाके से आग भड़की।

थोड़ी ही देर में अन्य झोपड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा गैस सिलेंडर फटने से आग काफी विकराल हो गई। धुआं पूरे इलाके में फैल गया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। दमकल अधिकारी ने बताया कि विभाग को आग के बारे में पौने दो बजे सूचना मिली थी। करीब 4 बजे आग को काबू में कर लिया गया। और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें – जब Salman Khan ने कहा- सबके भाईजान नहीं हैं,किसी की जान भी हैं, फैंस बोले रिलेशनशिप में हैं सलमान!

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है