दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता Manish Sisodia को शराब घोटाले में गिरफ़्तार किया गया था जिसके बाद से ही उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। Manish Sisodia को शुक्रवार (10 मार्च) को कोर्ट से डबल झटका लगा। एक तरफ उनकी ज़मानत याचिका पर सुनवाई 21 मार्च तक टल गई है तो दूसरी तरफ 17 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर भेज दिया गया है।
ईडी ने उन्हें राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया और 10 दिन की रिमांड मांगी। एक घंटे से अधिक समय तक दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने ईडी की दलीलों को ध्यान में रखकर Manish Sisodia को 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट के सामने दलील रखते हुए ईडी ने कहा कि शराब नीति में कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया गया। शराब नीति में जनता की राय नहीं मानी गई। फायदा पहुंचाने के लिए नियमों में फेरबदल किया गया और साजिश रची गई। उनसे और पूछताछ के लिए रिमांड की आवश्यकता है।
मूल रिपोर्ट और फाइनल ड्राफ्ट को कोर्ट के सामने पेश किया गया है। जज ने पूछा कि 5 पर्सेंट से बढ़ाकर 12 फीसदी मार्जिन क्यों किया गया। इस पर जज को बताया गया कि मंत्री समूह ने इसका फैसला किया और पॉलिसी में जोड़ा गया। ईडी ने कहा कि इस बात के सबूत हैं कि सिसोदिया और सरकार के बड़े मंत्रियों को पूरी जानकारी थी और इनके कहने पर भी नियमों में बदलाव किया गया। एकतरफा फैसला लिया गया। जांच एजेंसी ने कहा कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। कुछ बातों पर मंत्री समूह से कभी चर्चा भी नहीं हुई थी, सिर्फ एक आदमी को पता था। ईडी ने आप नेता विजय नायर का भी नाम लिया और कहा कि वह पूरी साजिश को अंजाम दे रहे थे।
ईडी ने अदालत को बताया कि जीओएम बैठक में प्रॉफिट मार्जिन 12% करने पर कभी चर्चा नहीं की गई। कोर्ट ने पूछा कि आप यह कैसे कह सकते हैं तो ईडी ने बताया कि एक्साइज कमिश्नर और अन्य लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया। ईडी ने कहा कि साउथ लॉबी ने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी। विजय नायर साउथ लॉबी और दिल्ली के बीच बिचौलिया था। नायर और के कविता के बीच बातचीत होती थी। ईडी ने बताया कि दिनेश अरोड़ा ने कहा कि आप सांसद संजय सिंह ने उन्हें फोन करके चुनाव के लिए फंड एकत्रित करने को कहा था। Manish Sisodia अरोड़ा के रेस्त्रां कोर्टयार्ड में भी जाते थे।
ईडी ने यह भी कहा कि Manish Sisodia ने इस साजिश के लिए दूसरों लोगों के नाम से मोबाइल फोन व सिम कार्ड खरीदें हैं। इनका इस्तेमाल घोटाले की साजिश के लिए किया गया। ईडी ने अदालत से कहा कि वह मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए 10 दिन की हिरासत की मांग कर रहे हैं ताकि उसके इस साजिश की तह तक पहुंच सके और इस मामले के अन्य लोगों से Manish Sisodia का सामना करा सकें।
यह भी पढ़ें – Kartik Aaryan ने बताया Satish Kaushik को ‘बेस्ट मकान मालिक’, कभी सतीश ने कार्तिक को दिया था अपना घर
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है