थोड़ी सी भी लापरवाही अब सब पर भारी पड़ने लगी है। Corona virus के नए Variant Omicron ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। भारत ने पिछले 24 घंटों में 13,154 नए Corona मामले दर्ज किए हैं। वहीं, नए Variant Omicron की बात करें तो दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ इसकी संख्या बढ़कर 1000 के करीब पहुंच गई है।

Delhi – महाराष्ट्र में सबसे बुरा हाल देखने को मिल रहा है। बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 82,402 एक्टिव केस हैं। भारत में एक दिन में Covid-19 के 13,154 नए मामले सामने आने के बाद, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,22,040 हो गई। वहीं, 268 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,860 हो गई है।

अभी तक Corona virus संक्रमण के नए स्वरूप ‘Omicron’ के 961 मामले सामने आ चुके हैं, ये मामले 22 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। Delhi में Omicron तेजी से फैल रहा है, 21 से 28 दिसंबर के बीच हुई जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में 38 फीसदी लोगों में Omicron पाया गया है। Delhi के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी तक जितने भी मामले आए हैं उनमें बाहर से आने वालों में Omicron ज्यादा पाया गया है और उनके संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित हुए हैं।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, सक्रिय मरीजो की संख्या रोज पांच गुना बढ़ रही है। मुंबई में संक्रमण दर 4.1 प्रतिशत पर जा पहुंचा है। अगर ये पांच प्रतिशत के ऊपर गया तो सख्त पाबंदियां लगाना हमारी मजबूरी हो जाएगी।

सात महीनों में पहली बार करीब एक हजार संक्रमित मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी दो हजार का आंकड़ा पार कर 2191 तक पहुंच गई जबकि महज चार दिन पहले यह एक हजार से कम थी।

यह भी पढ़ें – क्या Delhi में प्रतिबंधों से थमेगी Corona की रफ़्तार!

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है