Supreme Court पर मंडराया Corona virus का आतंक, पांच जजों को हुआ कोरोना

0
192

एक बार फिर से Corona virus ने अपनी रफ़्तार तेज़ कर दी है। हालात ऐसे हैं कि देशभर में Corona के मामलों में तेजी से उछाल दर्ज किया गया है। वहीं Supreme Court के पांच जज भी Corona संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में दो जज ऐसे भी हैं जो कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मंज़ूरी देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहे हैं।

सोमवार (24 अप्रैल) को इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। पांच जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही थी। अन्य मामलों की सुनवाई भी प्रभावित होगी। सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमित होने वाले जजों में जस्टिस एस रवींद्र भट्ट, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला शामिल हैं। बता दें कि इस संवैधानिक पीठ में इन दो जजों के अलावा सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट में 20 याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। वहीं केंद्र सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए महिला पुरुष के अलावा किसी भी विवाद संबंध को मंज़ूरी ना देने की बात कही है।

कुछ दिन पहले जस्टिस सूर्यकांत को भी Corona हो गया था। हालांकि अब वह संक्रमण मुक्त हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ज्यादा संभावना सुनवाई टलने की ही है। वहीं अगर जज वर्चुअल सुनवाई करना चाहें तो कार्यवाही जारी भी रह सकती है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने के मामले की सुनवाई लगातार चलेगी। सोमवार से शुक्रवार तक इसकी सुनवाई की जाएगी। हालांकि अब जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस रवींद्र भट के संक्रमित पाए जाने की वजह से इसे 24 अप्रैल तक के लिए टाला जाता है।

यह भी पढ़ें – Rahul Gandhi ने नेताओं के लिए Shah Rukh Khan से मांगी सलाह, किंग ख़ान ने बोल दी ये बात

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है