Corona virus हमारे बीच से गया नहीं है इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार फिर से Corona virus ने धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी है। यूपी के लगभग हर शहर में Corona के मरीज़ मिल रहे हैं। राहत की बात यह है कि बेहद कम मरीज़ों में वायरस के लक्षण हैं।
लखनऊ के चिनहट में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इंदिरानगर, एनके रोड और कैसरबाग रेडक्रास में एक-एक लोगों की Corona रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं पूर्वी यूपी में Corona संक्रमण के साथ ही इन्फ्लुएंजा के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। दोनों बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर आ गया है। सबसे ज़्यादा ख़तरा Corona संक्रमण को लेकर बढ़ रहा है।
यूपी में इन्फ्लुएंजा के नए स्ट्रेन एच3एन2 का भी खतरा भी मंडरा रहा है, इसको लेकर भी तैयारियां तेज़ हो गई हैं। जिलों में जांच के लिए किट खरीदने के साथ ही किट की आपूर्ति पर ध्यान दिया जा रहा है। संक्रमितों के इलाज के लिए जिला अस्पतालों में वार्ड तैयार किए गए हैं। कई अस्पतालों बेड रिजर्व किए गए हैं।
Corona पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग होगी। वायरस के वैरिएंट का पता लगाने के लिए यह कदम उठाए जाएंगे। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले लक्षण वाले सभी मरीजों की कोविड जांच कराई जाएगी। लखनऊ सीएमओ ने संक्रमित मरीजों का नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजने का निर्देश दिया। जिलों के सभी अस्पताल के प्रभारियों को पत्र भेजा गया है।
यह भी पढ़ें – सज़ा के बाद Rahul Gandhi को दूसरा झटका, लोकसभा सदस्यता छिनी
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है