बढ़ रहा है Corona का ख़तरा, 24 घंटों में 2151 नए मरीज़

0
305

गर्मी आते ही एक बार फिर से Corona virus के बढ़ते आंकड़े बड़े ख़तरे का संकेत दे रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में संक्रमण के 2 हजार 151 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4 संक्रमितों की मौत हुई। नए आंकड़ों के अनुसार, देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 12 हजार के करीब पहुंच गई है और डेली पॉजिटिविटी रेट 1.51 फीसदी दर्ज किया गया।

आप भी बेख़ौफ़ बाहर घूम रहे हैं तो फिर से एक बार मास्क निकाल लीजिए। आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको ख़तरे में डाल सकती है। खबर है कि महाराष्ट्र और दिल्ली में मरीज़ों की संख्या में बड़ा इज़ाफा देखा जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि देश में अब तक 5 लाख 30 हजार 848 मरीज़ Corona के चलते जान गंवा चुके हैं।

अब तक 4 करोड़ 41 लाख 66 हजार 925 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। नए आंकड़ों को मिलाकर भारत में Corona का शिकार हुए मरीजों की संख्या 4 करोड़ 47 लाख 9 हजार 676 पर पहुंच गई है। एक दिन पहले भी देश में Corona virus संक्रमण के 1,573 नए मामले नए मामले सामने आए थे और उस दौरान उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या बढ़कर 10,981 पर पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें – पार्टी से निकलते वक़्त Suhana Khan को फ्लाइंग किस करते दिखे उनके बॉयफ्रेंड

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है