Bollywood में भी Corona virus का आतंक लगातार जारी है। एक के बाद एक सेलेब्स Corona की चपेट में आ रहे हैं। जिसे देखकर लग रहा है कि जैसे Bollywood में Corona बम फूटा है। आज सुबह ही John Abraham और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल के Corona virus से संक्रमित होने की खबर आई है। इतना ही नहीं एक्टर नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे की Covid रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है और डायरेक्टर, प्रोड्यूसर Ekta Kapoor को भी Corona हो गया है।
अभी हाल ही में अर्जुन कपूर समेत उनकी फैमिली में कई लोगों की Corona रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एकता कपूर ने ख़ुद को Corona होने पर इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। Ekta Kapoor ने लिखा- सभी सावधानियां बरतने के बाद भी मेरी Corona रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और उन सभी लोगों से Corona टेस्ट कराने की अपील करती हूं जो बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं।
View this post on Instagram
Bollywood में पिछले कुछ दिनों में सीमा खान, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, नोरा फतेही, मृणाल ठाकुर Corona के शिकार हो चुके हैं। अब इस लिस्ट में एक्टर John Abraham का नाम भी शामिल हो गया है। John Abraham की वाइफ प्रिया भी Corona पॉजिटिव पाई गई हैं।
John Abraham ने अपनी इंस्टा स्टोरी के माध्यम से एक पोस्ट शेयर कर अपने और अपनी पत्नी के Corona पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। John Abraham ने अपनी पोस्ट में लिखा – ‘मैं 3 दिन पहले एक शख्स से मिला था, बाद में मुझे पता चला कि उसे Corona है। प्रिया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम लोग घर में ही क्वारनटीन हैं और हम किसी के भी कॉन्टैक्ट में नहीं आए हैं।
इसी के साथ ही John Abraham ने आगे लिखा है -‘हम दोनों को वैक्सीन लग चुकी हैं। हम हल्के सिम्टम्स एक्सपीरियंस कर रहे हैं। प्लीज सभी हेल्दी रहें और मास्क लगाएं।’
यह भी पढ़ें: अब Mrunal Thakur पर भी हुआ Corona का अटैक
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है