Home India Delhi में Corona पकड़ रहा रफ़्तार, एक्टिव केस 5600 के पार

Delhi में Corona पकड़ रहा रफ़्तार, एक्टिव केस 5600 के पार

0

कई दिनों की राहत के बाद Delhi वालों के लिए Corona virus एक बार से मुसीबत बन गया है। Delhi में Corona महामारी ने एक बार फिर तेज़ी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। Delhi में पिछले 24 घंटों में Corona virus से संक्रमित दो और लोगों की मौत के साथ 1,607 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान Delhi में संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार(30 अप्रैल) को यह जानकारी दी गई।

पिछले दिन आए नए मामलों के बाद Delhi में Covid-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,81,555 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,174 हो गई है। Delhi में आज कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 5609 पर पहुंच गई है। Delhi में गुरुवार को 4.62 प्रतिशत संक्रमण दर के Corona virus संक्रमण के 1,490 मामले सामने आए थे, इस दौरान दो और मरीजों की मौत हो गई थी। शुक्रवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को कुल 30,459 नमूनों की Corona virus संक्रमण जांच की गई थी। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी अब 632 पर आ गई है।

इस साल 13 जनवरी को महामारी की तीसरी लहर के दौरान Delhi में दैनिक कोविड-19 के मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गई थी। Delhi में 14 जनवरी को 30.6 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गई थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सर्वाधिक थी, जो काफी हद तक Corona virus के अत्यधिक पारगम्य ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण थी।

यह भी पढ़ें – आप भी जा रहे हैं Kedarnath Dham, जानें कहां-कितने रुक सकेंगे तीर्थ यात्री

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Exit mobile version