‘OMG 2’ पर विवाद जारी, पुजारियों ने फिल्म के मेकर्स को भेजा लीगल नोटिस

0
208

Bollywood के खिलाड़ी Akshay Kumar की क़िस्मत का सितारा लगता है गर्दिश में चल रहा है। फिल्म ‘OMG 2’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेज कर फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किए गए सभी दृश्यों को तत्काल हटाने के लिए कहा है।

फिल्म में भगवान शिव का रूप गलत तरीके से दिखाया गया : संत

पुजारियों ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दिये जाने को लेकर भी आपत्ति जताई है। संतों का कहना है की फिल्म में अश्लीलता परोसने के अलावा अगर महाकाल मंदिर के शॉट्स भी दिखे तो देशभर में फिल्म निर्माता, निर्देशक और एक्टर अक्षय कुमार के खिलाफ प्रदर्शन होगा। FIR भी दर्ज कराई जाएगी। बता दें कि उज्जैन में ‘OMG 2’ फिल्म का महाकाल मंदिर के पुजारी और संत लगातार विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है की फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया है। जिसके बाद अब 18 वर्ष से कम उम्र के युवा इस फिल्म को देख नहीं पाएंगे। साधू-संतों का आरोप है कि फिल्म में भगवान शिव का रूप गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्हें बाजार में दुकान से कचौरी खरीदते दिखाया गया है। यह भगवान शिव के श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत करता है।

ऐसी फिल्म बनाने वालों पर सरकार एक्शन ले : मंदिर के पुजारी

11 अगस्त को फिल्म ‘OMG 2’ का प्रसारण सिनेमाघरों में होगा। इस पर महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस फिल्म में अश्लील सीन हैं। महाकाल मंदिर के साथ इस तरह के दृश्य स्वीकार्य नहीं हैं। महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा द्वारा यह नोटिस फिल्म निर्देशक अमित राय, निर्माता विपुल शाह और चंद्रप्रकाश द्विवेदी, एक्टर अक्षय कुमार के अलावा सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून कुमार जोशी को भेजा गया है। पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से भी मांग की गई है कि ऐसी फिल्म बनाने वालों पर सरकार एक्शन ले, यह हिन्दू समाज के देवी-देवताओ का चित्रण करता है और उनका माखौल उड़ाता है।

उज्जैन में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक की मांग

अखिल भारतीय पुजारी महासंघ की ओर से हाईकोर्ट के वकील अभिलाष व्यास ने यह नोटिस 7 अगस्त को भेजा है। इसमें कहा गया है कि लेटर मिलने के 24 घंटे के अंदर अपमानजनक दृश्यों को हटाया जाए और वो सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। ऐसा न करने पर फिल्म के सर्टिफिकेट को रद्द करने के लिए अपील की जाएगी। पं. महेश शर्मा ने कहा, इस फिल्म में भगवान शिव के गलत चित्रण से उनके भक्तों की भावनाएं आहत होंगी। धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज कराएंगे और उज्जैन में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए मांग करेंगे।

मठ-मंदिर आस्था के केंद्र हैं औऱ इसका व्यवसायीकरण न करें : संत

इसके पहले भी संत डॉक्टर अवधेशपुरी महाराज ने इस फिल्म की शूटिंग महाकाल परिसर में करने और किराया कम देने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि मठ-मंदिर आस्था के केंद्र हैं औऱ इसका व्यवसायीकरण नहीं किया जाना चाहिए। फिल्मों में मंदिर का इस्तेमाल ना करें इससे भक्तों की श्रद्धा आहत होती है। महाकालेश्वर मंदिर में दो साल पहले 23 अक्टूबर से OMG-2 की शूटिंग शुरू हुई थी। OMG-2 की शूटिंग के लिए मंदिर समिति को 51 हजार रुपया किराया मिला था।

यह भी पढ़ें – ICC Cricket World Cup 2023 में किस तरह जीतेगी Team India, रोहित शर्मा ने किया खुलासा

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है