हमारे देश में हर इंसान को अपनी पसंद से शादी करने का हक़ है तो फिर Bollywood एक्ट्रेस Swara Bhasker की शादी पर इतना बवाल क्यों हो रहा है। उनकी शादी चले या न चले ये उनके ऊपर है इससे दूसरों को न जाने क्या परेशानी हो रही है। Swara Bhasker की समाजवादी पार्टी नेता फहद अहमद के साथ शादी को लेकर भाजपा नेता साध्वी प्राची के बाद अब अयोध्या के महंत राजू दास ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि Swara Bhasker हजारों मर्दों के साथ रात बिताना चाहती हैं, तो उन्हें यह शादी मुबारक है।
महंत राजू दास ने Swara Bhasker को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि उन्होंने उस कौम में शादी की है, जहां पर महिलाओं को अन्य मर्दों के साथ रात बितानी पड़ती है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने कहा,”स्वरा भास्कर शुद्ध रूप से भारत तेरे टुकड़े होंगे की बात करती हैं। दस दिन पहले वह फहद को भाई बताते हुए कहा था कि जल्दी से कोई लड़की देखकर शादी कर लो और फिर उसी से खुद शादी कर ली।”
महंत राजू दास ने आगे कहा, ”स्वरा भास्कर को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। मैं उन्हें अल्टीमेटम देना चाहता हूं कि उन्होंने उस कौम में शादी की है, जहां अपनी बहन से ही शादी कर ली जाती है। इसके बाद महिलाओं को तलाक, तलाक, तलाक कहकर कई मर्दों के साथ रात बितानी पड़ती है। अगर स्वरा हजारों मर्दों के साथ रात बिताना चाहें तो शादी मुबारक हो, लेकिन यदि वे वास्तव में नारी शक्ति हैं तो उनको शादी करनी ही नहीं चाहिए थी। लेकिन अब जब उन्होंने शादी कर ली है तो उसका स्वागत है, क्योंकि सनातन से एक बोझ कम हो गया।”
यह भी पढ़ें – Delhi MCD Mayor : शैली ओबेरॉय बनी ‘AAP’ की मेयर, BJP प्रत्याशी रेखा गुप्ता को दी शिकस्त
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है