कांग्रेस प्रवक्ता Pawan Khera के लिए आज का दिन परेशानी लेकर आया उन्हें दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान से उतार लिया गया। इस दौरान हंगामे का माहौल बन गया। कांग्रेस के नेता ‘भाजपा हाय-हाय’ के नारे लगाने लगे। यह पूरा वाकया तब हुआ, जब कांग्रेस का डेलिगेशन इंडिगो के प्लेन में सवार होने वाला था। इसी दौरान उन्हें चढ़ने से रोक दिया गया क्योंकि उनके खिलाफ एक केस दर्ज कराया गया है।
एयरपोर्ट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें सुप्रिया श्रीनेत और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी नज़र आ रहे हैं। हाल ही में Pawan Khera ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए उन्होंने नरेंद्र दामोदरदास मोदी की जगह कई बार नरेंद्र गौतमदास मोदी कहा था। जानकारी के मुताबिक असम पुलिस के आग्रह पर दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है और उन्हें विमान से उतार लिया गया। सूत्रों का कहना है कि Pawan Khera को गिरफ्तार किया जाएगा। हालात को संभालने के लिए सीआईएसएफ को तैनात किया गया है। मौके पर डीसीपी समेत एयरपोर्ट पुलिस मौजूद है।
असम पुलिस के कहने पर Pawan Khera को अरेस्ट किया जाएगा। असम पुलिस के कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। इस पूरे मामले का फ्लाइट्स के मूवमेंट पर कोई असर नहीं है। गौतम अडानी के मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पवन खेड़ा ने यह टिप्पणी की थी। कांग्रेस ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है। सुप्रिया श्रीनेत इस ट्वीट में बताती हैं कि कैसे पवन खेड़ा को अचानक विमान से उतरने को कहा गया। वह बताती हैं, ‘हम सभी रायपुर जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E 204 में थे। इसी दौरान अचानक ही हमारे सहयोगी पवन खेड़ा को विमान से उतरने के लिए कहा गया। आखिर यह क्या है? क्या कोई कानून है? किस आधार पर और किसके आदेश पर यह सब किया गया है।’ इस मसले पर कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है।
आज इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे।
सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता @Pawankhera जी को फ्लाइट से उतरने को कहा गया।
ये तानाशाही रवैया है।
तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया। pic.twitter.com/WJTkivIHWa
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
कांग्रेस ने कहा, ‘यह तानाशाही रवैया है। तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया।’ दरअसल रायपुर में कांग्रेस का अधिवेशन होना है। उसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस के नेता रायपुर जा रहे हैं। बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेताओं के यहां ईडी ने छापे भी मारे थे। यही नहीं कांग्रेस सरकार के कई विभागों पर भी ईडी ने कोयला घोटाले के मामले में छापेमारी की थी। इन छापों को कांग्रेस ने मोदी सरकार की ओर से बदले की राजनीति बताया है।
यह भी पढ़ें – Tajikistan Earthquake : तुर्की-सीरिया के बाद अब तजाकिस्तान में आए भूकंप से सहमे लोग
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है