Nawazuddin Siddiqui के खिलाफ़ शिकायत दर्ज, बंगाली समुदाय के लोगों का किया अपमान

0
256

गर्मी का वक़्त है ऐसे में आपको ठंडी कोल्ड ड्रिंक और ठंडे पेय पदार्थों के विज्ञापन टीवी पर देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में Bollywood अभिनेता Nawazuddin Siddiqui को एक विज्ञापन करना महंगा पड़ गया है। एक ठंडे पेय पदार्थ के विज्ञापन मामले में Nawazuddin Siddiqui और कोकाकोला के सीईओ के खिलाफ कोलकाता पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है।

Nawazuddin Siddiqui पर आरोप है कि उन्होंने बंगाली लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस शिकायत में कहा गया है कि स्प्राइट के विज्ञापन में जो जोक मारा गया है, उससे बंगाली समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट के वकील दिव्यायन बनर्जी ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा, कोकोकाला के स्प्राइट का मेन विज्ञापन हिंदी में है। उससे हमें कोई दिक्कत नहीं है। हमें दिक्कत उस विज्ञापन के बंगाली डबिंग से है जो कि कई टीवी चैनलों पर दिखाया जा रहा है। इसमें Nawazuddin Siddiqui एक जोक पर हंसते नजर आते हैं। इसमें कहा गया, ‘शोजा आंगुले घी ना उठले, बंगाली खाली पेटे घूमिय पोरे।’ वकील ने इसी वाक्य पर आपत्ति जताई है।

शिकायत के बाद इस विज्ञापन को टीवी पर से हटा लिया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी इसे हटाया गया है। स्प्राइट इंडिया ने बंगाली में लिखा, हमें गहरा दुख है कि हमारे विज्ञापन से किसी की भावनाओं को ठेस लगी है। हम इसे टीवी और सोशळ मीडिया से हटा रहे हैं। हमारी कंपनी बंगाली भाषा और यहां के लोगों को पूरा सम्मान देती है। हम कोको स्टूडियो बांग्ला जैसे इनेशिएटिव लेते हैं। हम सामाजिक सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बंगाली में एक कहावत है। ‘शोजा आंगुले, घी ना उछले, आंगुल बेकाते होय।’ इसका मतलब हुआ कि अगर कुछ पाया नहीं जा सकता तो उसे पाने से परे चले जाना चाहिए। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, हिंदी विज्ञापन में कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन बंगाली वर्जन आपत्तिजनक है। यह आईटी ऐक्ट की धारा 66ए और आईपीसी की धारा 153ए का उल्लंघन करता है।

यह भी पढ़ें – Delhi Mayor Election: शैली ओबेरॉय ही रहेंगी ‘AAP’ की मेयर, BJP उम्मीदवार ने वोटिंग से पहले ही मैदान छोड़ा

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है