गर्मी में राहत पहुंचाता है ‘Coconut Milkshake’

0
1207

गर्मी का मौसम हो तो खाना खाने की जगह सबको जूस ही पीने का दिल करता है। हर टाइम न तो आप जूस पी सकते हैं और न ही लस्सी। ऐसे में इस बार ‘Coconut Milkshake’ बनाएं। Coconut Milkshake आपको टेस्टी भी लगेगा और गर्मी से राहत भी पहुंचाएगा।

आप अगर चाय-कॉफी को ब्रेक देकर कोई हेल्दी और Tasty Drink ट्राई करना चाहते हैं, तो Coconut Milkshake सबसे बेस्ट ऑप्शन है। Coconut Milkshake को बनाने में आपको ज़्यादा सामान की भी ज़रुरत नहीं पड़ती है इसलिए इसे आप कभी भी बना सकते हैं।

सामग्री

  • Coconut 1/2 कटोरी
  • नारियल पानी 1/2 गिलास
  • Milk – 1/4 गिलास
  • Sugar – 2 टेबलस्पून
  • Ice Cubes – जरूरत के अनुसार

इस तरह बनाएं ‘Coconut Milkshake’

  1. Coconut Milkshake बनाने के लिए सबसे पहले एक ब्लेंडर जार में नारियल, नारियल का पानी, दूध और चीनी डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें।
  2. इसे तब तक चलाते रहें जब तक कि स्मूद पेस्ट न बन जाए।
  3. Coconut Milkshake तैयार है ।
  4. Ice Cubes डालकर सर्व करें।

यह भी पढ़ें – ‘Ginger Garlic Paneer’ की ये Recipe बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी कर देगी ख़ुश

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है