गलत काम करते हुए इंसान को लगता है कि हम सबकी नज़रों से बच जाएंगे लेकिन ऐसा होता नहीं है एक दो बार भले ही वो अपराधी बच जाए लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर ब्राजील से आए एक यात्री को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गिरफ़्तार कर लिया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि Airport पर तलाशी के दौरान यात्री के पेट से 11 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद हुई है। यह कोकीन उसने कैप्सूल में भरकर अपने पेट के अंदर छुपा रखी थी। ड्रग्स की यह खेप वह दुबई ले जाने वाला था। कस्टम विभाग के संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार के मुताबिक, बीते 11 मार्च को उनकी टीम ने एक गुप्त सूचना पर ब्राजील के नागरिक को पकड़ा था। वह ब्राजील से दुबई गया था और वहां से दूसरे विमान में सवार होकर Delhi Airport पहुंचा था। यहां से वह ग्रीन चैनल की तरफ गया जहां शक होने पर कस्टम विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया।
जानें, किस तरह हुआ ख़ुलासा
उस यात्री का एक्स-रे करवाया गया, जिसमें उसके शरीर में कुछ संदिग्ध सामान देखा गया। इसके बाद डॉक्टरों की मदद से उसके पेट से 85 कैप्सूल बरामद किए गए। इसके अंदर 752 ग्राम पाउडर भरा हुआ था। इसकी जांच करने पर पता चला कि यह कोकीन है। इसे लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें – डेढ़ महीने पहले ही Navjot Singh Sidhu को जेल से मिलेगी रिहाई
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है