17 फरवरी (शुक्रवार) को चीनी उद्योग के 120 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चीनी उद्योग की गौरवशाली विकास यात्रा को रेखांकित करने वाली कॉफी टेबल बुक विमोचन किया।
गन्ना मिल एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश में चीनी उद्योग की स्थापना के 120 साल के उपलक्ष्य में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में CM Yogi ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश में चीनी उद्योग की स्थापना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली शख्सियतों को CM Yogi ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “हमारी सरकार किसान हितैषी है और हम किसानों के हितों से अलग कोई निर्णय कभी नहीं ले सकते। गन्ना किसानों को भुगतान की समस्या हमारी सरकार ने खत्म की।”
CM Yogi ने अपने भाषण में कहा कि पहले 45 लाख गन्ना किसान थे लेकिन अब करीब 60 लाख किसान गन्ना उगा रहे हैं। कई लाख हेक्टेयर में गन्ने की खेती बढ़ी है। चीनी मिलें भी उतनी ही मजबूती के साथ आगे बढ़ रही हैं। चीनी मिलों ने गन्ना किसानों को अच्छी वैरायटी और तकनीक के साथ जोड़ने का काम किया है।
CM Yogi ने कहा कि पिछले छह साल के दौरान डबल इंजन की सरकार ने जो भी फैसला लिया। उससे गन्ना किसान खुश हैं। ऐसे में चीनी मिलें भी तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं। 2017 से पहले चीनी मिलें बदहाली की अवस्था में थी, मिलें बंद हो रही थीं। हमारी सरकार बनने के बाद जब चीनी मिल के पदाधिकारी मिलने आए थे। तब एक बात ही बात का अनुरोध किया था कि गन्ना किसानों का समय से भुगतान हो। जब तक किसान के खेत में गन्ना है चीनी मिलें चलती रहेंगी।
प्रधानमंत्री ने 9 साल पहले घोषणा की थी कि 2022 में गन्ना किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। ये यूपी में फलीभूत हुआ है। पिछले छह सालों में हमारी सरकार ने करीब 1,97,000 करोड़ के गन्ना मूल्य का भूगतान सीधे यूपी के गन्ना किसानों के खाते में किया है।
यह भी पढ़ें – Sidharth Malhotra ने भोजपुरी भाषा बोलने पर कहा- ‘लैट्रीन वाली फीलिंग आई’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है