CM Yogi ने दिए प्राथमिकता के आधार पर ज़रूरतमंदों के ‘Ayushman Swasthya Card’ बनाने के निर्देश

0
265

देश दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं जो बीमार नहीं पड़ता हो। अमीर इंसान तो इलाज करा लेता है वहीं एक गरीब इंसान खर्चे के चक्कर में बेहतर इलाज नहीं करा पाता है। हर इंसान बेहतर इलाज करा सके इसके लिए यूपी के CM Yogi Adityanath ने बृहस्पतिवार (22 जून) को अधिकारियों को निर्देश दिया कि ‘Ayushman Swasthya Card’ से वंचित पात्र ज़रूरतमंदों के कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाए जाएं।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत सरकार प्रति परिवार को पांच लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा देती है और सभी लाभार्थियों को ‘आयुष्मान भारत कार्ड’ मिलता है। गोरखनाथ मंदिर में ‘महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन’ के बाहर ‘जनता दर्शन’ को संबोधित करते हुए CM Yogi ने कहा कि जन स्वास्थ्य सरकार की ज़िम्मेदारी है और लोगों की स्वास्थ्य की ज़रूरतों के मद्देनज़र ज़रूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अतिरिक्त राशि भी जारी की जा सकती है।

CM Yogi ने कहा, ”जन स्वास्थ्य हमारी ज़िम्मेदारी है। इसलिए किसी के भी उपचार में धन बाधक नहीं बनना चाहिए। जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए। ज़रूरत पड़ने पर उच्‍च केंद्र में इलाज के लिए खर्च का ब्‍योरा बनवाकर शासन को उपलब्ध कराया जाए ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता राशि जल्द से जल्द जारी की जाए। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर ज़रूरतमंद पात्र लोगों के आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।

CM Yogi ने कहा, हर व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता एवं पारदर्शिता के साथ उचित समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और लापरवाह अधिकारियों को दंडित किया जाएगा। अधिकारी लोगों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें और गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें – रोमांस करने के लिए नहीं बनाए गए National Highway, बाइक पर लड़के से लिपटी लड़की पर 21 हजार का चालान

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है