CM Kejriwal ने PM Modi को खत लिख कर कहा – ‘आप क्यों नाराज़ हैं, प्लीज दिल्ली का बजट न रोकें’

0
210

हर जगह की तरह Delhi की जनता भी बजट का इंतज़ार कर रही है लेकिन बजट का अता पता नहीं है। ऐसे में दिल्ली के CM Arvind Kejriwal ने केंद्र और ‘आप’ सरकार में बजट पर जारी तकरार के बीच मंगलवार(21 मार्च) को PM Narendra Modi को पत्र लिखकर उनसे दिल्ली का बजट नहीं रोकने का अनुरोध किया है।

केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को पेश करने पर रोक लगा दी है। बता दें कि दिल्ली सरकार का 2023-24 के लिए बजट पेश करने के लिए 21 मार्च की तारीख निर्धारित की गई थी। सोमवार को टीवी चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए CM Kejriwal ने आरोप लगाया था कि केंद्र “गुंडागर्दी” का सहारा ले रहा है और यह देश के इतिहास में पहली बार है कि किसी सरकार का बजट रोक दिया गया है। ‘आप’ ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया था।

CM Arvind Kejriwal ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा, ”पिछले 75 साल में यह पहली बार है जब किसी राज्य का बजट रोक दिया गया है। आप दिल्ली वालों से क्यों खफा हैं? दिल्ली का बजट मत रोकिए। हाथ जोड़कर दिल्लीवासी आपसे बजट पास करने की अपील करते हैं।”

CM Kejriwal द्वारा केंद्र की आलोचना किए जाने के बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने ‘आप’ सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि उसके बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए अधिक आवंटन है और बुनियादी ढांचे तथा अन्य विकास पहलों के लिए अपेक्षाकृत कम राशि आवंटित की गई है।

मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि ‘आप’ सरकार ने अब तक हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया है। वहीं, ‘आप’ सरकार के सूत्रों ने आरोपों को झूठ बताया है। उन्होंने दावा किया कि कुल बजट 78,800 करोड़ रुपये का है, जिसमें से 22,000 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे पर खर्च के लिए हैं और सिर्फ 550 करोड़ रुपये विज्ञापनों के लिए निर्धारित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें – CM Yogi ने किया बड़ा फैसला, अब UP में बनेंगे 20 नए हाईटेक कारागार

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है