विधानसभा में आज वो देखने को मिला जो पहले कभी नहीं देखा। दिल्ली के CM Arvind Kejriwal ने आज काफी कुछ कहा। CM Kejriwal ने कहा है कि केंद्र सरकार ने अहंकार की वजह से उनके सरकार के बजट को रोका। केंद्र सरकार चाहती थी कि उनके सामने झुका जाए, उनके पैर पकड़े जाएं। ऐसा किया गया तो उन्होंने उसी बजट को मंजूर कर लिया।
CM Kejriwal ने उन प्रावधानों को असंवैधानिक बताया जिसके तहत दिल्ली सरकार के बजट को पेश करने से पहले गृहमंत्रालय से मंजूरी लेना जरूरी है। CM Kejriwal ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि वह झुक गए हैं और लड़ना नहीं चाहते हैं। लड़ाई से कुछ हासिल नहीं होता है, सिर्फ बर्बादी होती है।
CM Kejriwal ने कहा कि इस रोज रोज की लड़ाई से कुछ नहीं निकल रहा है। जिस घर में लड़ाई होती है वह घर बर्बाद हो जाता है। जिस राज्य और देश में लड़ाई होती है वे भी बर्बाद हो जाते हैं। लड़ाई से कहां किसी का भला हुआ है। सबसे बनाकर रखनी चाहिए। CM Kejriwal ने यह कहते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा कि ऊपर से नीचे तक अनपढ़ लोगों की जमात बैठा रखी है। उन्होंने कहा कि कल से टीवी पर चलाया जा रहा है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा विज्ञापन का बजट है। CM Kejriwal ने कहा कि विज्ञापन का बजट 500 करोड़ रुपए रखा गया है, इन्फ्रास्ट्रक्चर का 20 हजार करोड़ का। कहां लिखा है कि 500, 20 हजार से ज्यादा होता है। पूरी की पूरी अनपढ़ों की जमात बिठा रखी है। ऐसे लोगों को रखिए जो पढ़ सकते हैं।
CM Kejriwal ने बजट में देरी के लिए अफसरों पर ऐक्शन की डिमांड का समर्थन करते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार की आपत्तियों के खिलाफ कोर्ट जा सकते थे। लेकिन उन्होंने मंत्री से कहा कि लड़ना नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने (केंद्र सरकार ने) 4 ऑब्जर्वेशन लिखे थे, उनका जवाब लिखा। कोई बदलाव नहीं किया बजट में। सेम बजट। ईगो था कि हमारा जवाब दो। दे दिया भाईसाहब। पैर छू लिए उनके। उनके सामने हाथ जोड़ लिए। अहंकार ही है। क्या मिला इससे? राजनीति है, अहंकार है। खुश हो गए कि केजरीवाल को झुका दिया। हां जी हम तो हमेशा ही झुके हुए हैं। जनतंत्र में जनता के सामने झुकना चाहिए, सबके सामने झुकना चाहिए। अहंकार संतुष्ट करने के अलावा कुछ नहीं हुआ।’
CM Kejriwal ने केंद्र सरकार की ओर से पूछे गए सवाल पर जवाब देने और फिर बजट को मंजूरी मिल जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमने सेम टु सेम बजट भेज दिया। जो बजट में लिखा था उसी में से चार चार लाइनें कोट करके भेज दी। आज एलजी ने भी लिख दिया अप्रूव्ड। पहले ही कर देते। वह कह रहे थे मेरे सामने झुको, मेरे पैर पकड़ो। आपके सामने झुक गए। आप ही प्रभु हो। आप ही सबकुछ हो। मेरी अपील है पीएम से कि हम काम करना चाहते हैं। हम लड़ना नहीं चाहते। लड़ना हमारे बस की बात नहीं, हम बहुत छोटे लोग हैं। राजनीति में हम लड़ने के लिए नहीं आए।’
यह भी पढ़ें – Delhi विधानसभा से एक साल के लिए BJP विधायक निलंबित, जानें वजह
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है