धीमे धीमे Aam Aadmi Party सभी जगह अपनी पकड़ मज़बूत करने में लगी है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक और Delhi के CM Arvind Kejriwal ने रविवार(1 मई) को गुजरात के भरूच में आदिवासी संकल्प महासम्मेलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि BJP और कांग्रेस पार्टी सिर्फ अमीरों को अमीर बना रही है, लेकिन मैं आपको कहता हूं कि हमें एक मौका दे दो हम आपकी गरीबी दूर कर देंगे। CM Kejriwal ने कहा कि हम लोग आपके साथ खड़े हैं और हम गरीबों और आम लोगों की पार्टी है।
CM Kejriwal ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को आमंत्रित करता हूं कि वो हमारे दिल्ली की सरकारी स्कूल देखें। 27 साल से गुजरात में BJP की सरकार है और 27 साल में उन्होंने यहां के स्कूल का बुरा हाल कर दिया। इन्हें और 5 साल दे दो फिर भी यहां कुछ नहीं होगा। हमें एक मौका दे दो हमने अगर 5 साल में यहां के सभी स्कूल ठीक नहीं किए तो हमें यहां से भगा दीजिएगा।”
CM Kejriwal ने कहा, “गुजरात की BJP सरकार ने पूरी दुनिया में पेपर लीक करने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। मैं भूपेंद्र पटेल को चुनौती देता हूं कि वो एक पेपर बिना लीक कराए हुए परीक्षा करा दें।”
यह भी पढ़ें – Eid Ul Fitr 2022 : कुछ वक़्त का इंतज़ार, फिर होगा चांद का दीदार, जानें कब है Eid
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है