Delhi में जनता को आने जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए Delhi के CM Arvind Kejriwal ने शुक्रवार(14 जनवरी) को राजघाट क्लस्टर बस डिपो से 100 आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल एसी लो फ्लोर CNG बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये बसें पैनिक बटन, जीपीएस जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इस दौरान Delhi के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन सेवा को मजबूत करने की दिशा में दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए आधुनिक सुविधाओं से लैस 100 एसी CNG बसों को अपने बेड़े में शामिल करके दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात दी है।
DTC लो फ्लोर बसों में दिव्यांगों के लिए रैंप के साथ घुटने टेकने की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही आपात स्थिति में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की भी सुविधा होगी और यह आग का पता लगाने और शमन प्रणाली से लैस होगी। इन बसों में महिला यात्रियों के लिए गुलाबी रंग की सीटें होंगी। Delhi की जनता के लिए ये बसें बेहद सुविधाजनक साबित होंगी।
यह भी पढ़ें – सरकार बनाएं पिछड़े और मलाई खाएं अगड़े, यह नहीं चलेगा : Swami Prasad Maurya
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है