Vande Bharat Express की लॉन्चिंग पर PM Modi की बात से खफ़ा हुए CM Gehlot, किया पलटवार

0
201

देश में कुछ भी अच्छा काम होता है तो उसका फ़ायदा सभी देशवासियों को होता है, लेकिन नेता लोग कोशिश करते हैं कि चुनाव से पहले ज़्यादा काम किया जाए जिससे जनता के बीच वो भाषण दे सकें कि हमने कितना काम करवाया है और बाकी पार्टिया कुछ नहीं करतीं। अजमेर-दिल्ली कैंट के बीच Vande Bharat Express की शुरुआत ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप की ‘नई रेल’ चला दी है।

‘रेलवे का राजनीतिक स्वार्थ’ के लिए इस्तेमाल किए जाने का PM Narendra Modi ने आरोप लगाया तो अब राजस्थान के CM Ashok Gehlot ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव को ध्यान में रखकर दिया गया भाषण था और भाजपा के अजेंडे के मुताबिक था। CM Gehlot ने बयान जारी करते हुए अपनी पूरी बात रखी है।

जानें, PM Modi ने क्या कहा

PM Narendra Modi ने पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में रेलवे भर्तियों में ‘राजनीति व भ्रष्टाचार’ होने का आरोप लगाते हुए बुधवार (12 अप्रैल) को कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि रेलवे को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था। मोदी ने कहा कि रेलवे में हालात 2014 के बाद बदलने शुरू हुए जब देश के लोगों ने केंद्र में स्थिर सरकार बनवाई। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे का कायाकल्प होते देखकर आज हर भारतवासी गर्व से भरा हुआ है। PM Modi ने कहा, ‘यह हमारे देश का दुर्भाग्‍य रहा है कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था, जो सामान्य मानवीय जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है, उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था। आजादी के बाद भारत को एक बड़ा रेलवे नेटवर्क मिला था। लेकिन रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्‍वार्थ हावी रहा।’

PM Modi ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ से तय किया जाता था कि कौन रेल मंत्री बनेगा कौन नहीं बनेगा, कौन सी ट्रेन किस स्‍टेशन पर चलेगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ ने ही बजट में ऐसी-ऐसी ट्रेनों की घोषणा करवाई जो कभी चली ही नहीं। PM Modi ने कहा, ‘हालत यह थी कि रेलवे की भर्तियों में राजनीति होती थी, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता था। गरीब की जमीन छीन कर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया।’

CM Gehlot ने यह माना कि भारतीय रेलवे में सुधार हुए हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि ऐसा पूरी दुनिया में समय के साथ हुए टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा, ‘इससे भीरत में भी नई तकनीक आई और रेलवे में सुधार हुए। यह कहना उचित नहीं है कि रेलवे में विकास कार्य 2014 के बाद ही हुए हैं।’ कांग्रेस और पूर्व रेलमंत्री लालू यादव पर इशारों में किए गए हमलों का जवाब देते हुए गहलोत ने कहा, ‘आज आपका भाषण पूरी तरह 2023-24 के विधानसभा और लोकसभा चुनावों को देखते हुए दिया है और यह भाजपा के चुनावी अजेंडे के रूप में था।’

CM Gehlot ने लाल बहादुर शास्त्री से लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे तक एक दर्जन से अधिक रेलमंत्रियों का नाम गिनाते हुए गहलोत ने कहा, ‘इन सभी के कार्यकाल के फैसलों को भ्रष्टाचार और राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है। रेलवे का महत्व कम करने का प्रयास तो आपने अपने कार्यकाल में अलग रेलवे बजट को समाप्त कर दिया है। आज अगर आधुनिक ट्रेन चल पा रही है क्योंकि डॉक्टर मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के रूप में 1991 में आर्थिक उदारीकरण किया और नई तकनीक को भारत में विकसित होने का अवसर दिया।’

यह भी पढ़ें – इतनी गर्मी में डबल थर्मल में घूमती नज़र आईं Deepika Padukone,लोग बोले –‘ठंड पड़ रही है क्या’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है