CM Dhami ने बनाया मिशन, 2025 तक Drugs Free होगा Uttarakhand

0
219

कोई इंसान नहीं चाहता है कि वो जिस जगह रहे वहां के लोग Drugs के आदि हों। बात अगर किसी CM की करी जाए तो उनकी ज़िम्मेदारी काफी ज़्यादा बढ़ जाती है। CM Pushkar Singh Dhami के ऊपर इस वक़्त काफी ज़िम्मेदारी है जिसके तहत उन्होंने ‘मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि’ का शुभारंभ करते हुए पुलिस अफसरों को ड्रग्स माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सुद्धोवाला स्थित जिला कारागार में गुरुवार को मिशन की शुरुआत करते हुए CM Dhami ने युवाओं से वर्ष 2025 तक Uttarakhand को ड्रग्स फ्री बनाने का संकल्प लेने की अपील की। सीएम ने कहा-कारागारों में ड्रग्स के आदी कैदी भी आते है, जिनकी देखभाल कारागार प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। इस क्रम में जिला कारागार, दून में सुभारती मेडिकल कॉलेज के सहयोग से ड्रग्स डी-एडिक्शन सेंटर शुरू किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि जेलों में निर्मित उत्पादों की आपूर्ति सरकारी कार्यालयों में कराई जा रही है।

CM Dhami ने कहा कि सरकार ने जेलों में बंद आजीवन कारावास के बंदियों की समयपूर्व रिहाई के लिए पारदर्शी स्थाई नीति बनायी है। जिससे 14 साल की सजा पूरी करने पर बंदी रिहाई का पात्र हो जाएगा। इस नीति के तहत 160 बंदियों की रिहाई पर विचार किया जा रहा है। CM Dhami ने कहा कि पहले कैदी अपने परिजन की मृत्यु होने पर उसके अंतिम संस्कार से वंचित रहते थे। इसके लिए आसान पैरोल व्यवस्था बनाई है।

इस मौके पर CM Dhami ने कारागार विभाग का नाम परिवर्तित करते हुये कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा और बंदी गृह का नाम बंदी सुधार गृह किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कारागार विभाग में अलग से करैक्शनल सर्विस विंग का गठन किया जाएगा। उन्होंने बंदी कल्याण कोष का गठन करते हुए कोष में एकमुश्त धनराशि एक करोड़ रुपये दिए जाने की भी घोषणा की। साथ ही बंदीरक्षक संवर्ग को एक हजार रुपये मासिक पौष्टिक आहार भत्ता के साथ ही वर्दी भत्ता भी देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें – Akhilesh Yadav के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, बाल बाल बचे सपा प्रमुख

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है