chamoli में अब तक 40 शव बरामद हो चुके
uttarakhand के chamoli में आई आपदा के बाद तपोवन पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में फंसे लोगों की जिंदगी बचाने की जंग अभी भी जारी है। सात दिन बीत चुके हैं पर बचाव दल अभी भी सुरंग में अंदर फंसे लोगों तक नहीं पहुंच पाया है। इस बीच रविवार तड़के सुबह रेस्क्यू टीम को सुरंग के भीतर से दो और शव बरामद हुए हैं। इन 2 शवों के मिलने के बाद रैणी की आपदा में अबतक 40 शव बरामद किए जा चुके हैं।
पर्यटकों के लिए खुशखबरी: खुलने वाली है Spiti Valley
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि तपोवन (चमोली में) में मुख्य सुरंग के किनारे से आज दो शव बरामद हुए हैं। उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान दोनों शवों को सुरंग के बाहर निकाल रहे हैं। 7 फरवरी को आई आपदा के बाद से सुंरग में फंसे लोगों की जिंदगी बचाने का अभियान दिन रात चल रहा है।
सुरंग के अंदर एक मोड़ है, जिसे टी प्वाइंट कहा जा रहा है। माना जा रहा है कि सभी लोग वहीं पर फंसे हुए पाए जा सकते हैं पर वहां तक पहुंचने के लिए अभी 44 मीटर का मलबा हटाना होगा। बचाव दल जितना मलबा हटा रहा है, उतना ही पीछे की तरफ आ जाता है। इससे और ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं। एनटीपीसी के महाप्रबंधक ने बताया कि बचाव दल के लोग सुरंग में 136 मीटर तक ही अंदर जा पा रहे हैं।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है