CBSE Board Exam 2023 : मैथ्स परीक्षा ख़त्म हुई तो Ayushmann Khurrana ने लिखी ये बात

0
225

हर इंसान ने अपने वक़्त में परीक्षा दी है। कुछ लोग तो आज भी ऐसे हैं जो परीक्षा का नाम याद करके घबरा जाते हैं। इस वक़्त सभी जगह Board Exams चल रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE कक्षा 12वीं मैथेमेटिक्स की परीक्षा 11 मार्च को आयोजित की गई थी। मैथेमेटिक्स बोर्ड परीक्षा के सबसे कठिन विषयों में से एक है। ज़ाहिर है इस विषय की परीक्षा होने के बाद छात्रों ने चैन की सांस ली होगी। कुछ बच्चे पेपर मुश्किल आने से परेशान भी नज़र आए।

मैथ्स परीक्षा निपटने के बाद इसी भावना को शेयर करते हुए अभिनेता Ayushmann Khurrana ने 12 मार्च (रविवार) को ट्वीट किया, “मैथ की परीक्षा हो गई मतलब बोर्ड की परीक्षा हो गई।” Ayushmann Khurrana के ट्वीट के बाद छात्रों की ओर से उनके कमेंट सेक्शन में हजारों इंप्रेशन मिले। देखते ही देखते उनका ट्वीट वायरल हो गया है। ट्वीट को अब तक हजारों लाइक्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं।

वहीं CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं की मैथेमेटिक्स का पेपर होना बाकी है। सीबीएसई 12वीं मैथेमेटिक्स परीक्षा 2023 11 मार्च को आयोजित की गई थी और हजारों छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। ये परीक्षा तीन घंटे के लिए एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई, छात्रों ने सबसे कठिन पेपरों में से एक के समाप्त होने पर अपनी खुशी सोशल मीडिया पर व्यक्त की।

यह भी पढ़ें – विदाई के वक़्त Dulha फाड़ने लगा अपने कपड़े, घरवालों ने सुंघाए जूते-चप्पल, Dulhan ने साथ जाने से किया मना

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है