Gold के दाम में लगातार पांच सत्रों से गिरावट जारी
महंगाई के चलते लोग Gold नहीं ख़रीद पा रहे थे। अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं तो आपके लिए ख़ुशख़बरी है। Gold की कीमतों में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 163 रुपये की गिरावट के साथ 46,738 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई।
Budget के दिन से Gold के दाम में लगातार पांच सत्रों से गिरावट जारी है और यह 2663 रुपये सस्ता हो चुका है। शादी सीजन शुरू होने से पहले कीमतों में गिरावट उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है। अभी सोना खरीदना सही सौदा साबित हो सकता है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में इसकी कीमत बढ़ने या और गिरावट आने को लेकर संशय बरकरार है।
पिछले साल Corona के तेज प्रसार के बाद सोना 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। बता दें कि अब टीका लगने की शुरूआत के बाद अर्थव्यवस्था के जल्द पटरी पर आने की संभावना है। ऐसे में निवेशक सोने से दूरी बना रहे हैं जिससे इसकी कीमतें घट रही हैं।
चांदी की कीमत 5 फ़रवरी को 530 रुपये तेजी के साथ 67,483 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,810 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया। जबकि चांदी 26।71 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिचर्तित रही। बता दें कि एक हफ्ते बाद देश में शादी-विवाह के सीजन की शुरुआत होगी। ऐसे में अभी Gold की खरीदारी करना उपभोक्ताओं के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। दिल्ली-बुलियन एंड ज्वेलरी संघ के महासचिव योगेश सिंघल का का कहना है कि शादी-विवाह के सीजन में Gold सामान्यत: महंगा होता है। साथ ही सीजन की शुरुआत में आमतौर पर कीमतें घटती हैं जिससे उपभोक्ता आकर्षित होते हैं।
यह भी पढ़ें: अलीबाबा के शेयर्स में दिखा बड़ा उछाल
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है