Bulldozer बाबा कर रहा कमाल,अब चोर भी कर रहे हैं चोरी में इस्तेमाल 

0
472

रोज़ रोज़ ख़बरों में एक ख़बर ज़रूर सामने आती है कि Bulldozer (JCB Machine) बाबा ने आज ये काम किया, इतनी जगह का अतिक्रमण हटाया आदि। लगातार Bulldozer बाबा ख़बरों में बना हुआ है। अब चोर भी Bulldozer बाबा से प्रभावित हो रहे हैं। पैसे चुराने के लिए चोर किस हद तक जा सकते हैं इसका एक नया कारनामा महाराष्ट्र के सांगली में देखने को मिला। यहां चोरों ने बूथ से ATM Machine को खोदने के लिए Bulldozer बाबा का इस्तेमाल किया।

24 अप्रैल को हुई यह घटना ATM बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स चोरों की हिम्मत पर हंस रहे हैं, तो अन्य इसे बेरोज़गारी को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं।

जानें, पूरा मामला

ये मामला पुणे जिले के सांगली मिरज तालुका का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरों ने पहले एक Bulldozer बाबा को चुराया और फिर उसी ATM से एक्सिस बैंक के ATM की खुदाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, ATM Machine के अंदर 27,00,000 रुपए थे। ATM Machine के बाहर कोई सीसीटीवी नहीं था और न ही कोई गार्ड था। ATM Machine तोड़कर चोर उसे थोड़ी दूर ले गए।

यह भी पढ़ें – आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर ‘सुपर-7’ महिलाओं को किया गया सम्मानित

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है