Budget 2023: जिनकी कुल आय 7 लाख रुपये हैं उन्हें नहीं देना होगा कोई Tax

0
293

महंगाई के वक़्त में अगर थोड़ी सी राहत मिल जाए तो किसे बुरा लगेगा। एक तो खर्चे इतने ज़्यादा होते हैं ऊपर से Tax देने की फ़िक्र लोगों को परेशानी में डाल देती है ऐसे में अब आपको थोड़ी राहत मिलने वाली है। वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने Budget 2023 में Personal Income Tax को लेकर पांच बड़ी घोषणाएं की हैं। न्यू और ओल्ड टैक्स रिजीम दोनों के तहत ही रिटर्न भरने वालों को राहत देते हुए वित्त मंत्री ने घोषणा की कि जिनकी कुल आय सात लाख रुपये है उन्हें कोई Tax नहीं देना होगा। वहीं पहले यह लिमिट 5 लाख रुपये की थी।

सरकार Budget2023 में नए टैक्स रिजीम में कुछ ऐसे बदलाव कर सकती है, जिससे ज्यादातर Tax पेयर्स को इसकी ओर आकर्षित कर सके। ओल्ड Tax रिजीम को तुरंत हटाने या फेज वाइज खत्म करने की घोषणा हो सकती है। तत्कालीन राजस्व सचिव तरुण बजाज ने रिटायर होने से पहले पिछले साल नवंबर में कहा था कि नए टैक्स रिजीम को नए सिरे से लॉन्च करने की जरूरत है और जब ये हो जाए तो सरकार एक ही टैक्स रिजीम को जारी रखने पर विचार कर सकती है।

इंटरव्यू में बजाज ने कहा था,”जब आप विश्लेषण करेंगे तो पाएंगे कि भारत में रिटर्न दाखिल करने वाले 75 से 80 प्रतिशत लोग अपनी इनकम 7 से 7.5 लाख रुपये से कम दर्शाते हैं। अगर ये लोग नए टैक्स रिजीम के साथ जाते हैं तो उन्हें 2.5 लाख रुपये की छूट के बाद टैक्स चुकाना पड़ता है, जबकि ओल्ड Tax रिजीम में टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स की वजह कोई कर नहीं देना पड़ता है। इसलिए मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि इसपर फिर से विचार करने और एक ऐसी स्कीम लाने की आवश्यकता है, जिसमें इग्जेम्प्शन की संख्या कम हो, बड़े टैक्स स्लैब्स हों और टैक्स 5 से 20% के रेट तेजी से नबढ़े। अगर हम ऐसा करते हैं तो शायद बड़ी संख्या में लोग नए टैक्स रिजीम का विकल्प चुनेंगे और हो सकता है कि फिर सरकार भी दो विकल्पों के बजाय केवल एक विकल्प के बारे में सोचे।”

यह भी पढ़ें – Budget 2023: देश की जनता को बजट से काफी उम्मीदें, UP को अतिरिक्त लाभ मिलने की संभावना

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है