देश में महंगाई का आलम है ऐसे में हर इंसान नए Budget से उम्मीद लगाए बैठा है। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman संसद में इस साल का बजट पेश कर रही हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आ रहे पूर्ण Budget के कारण UP को अतिरिक्त लाभ मिलने की पूरी संभावना है। BJP को लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें यूपी से ही मिली हैं। अगले चुनाव के लिए भी टार्गेट बड़ा रखा गया है।
UP में नए एम्स के साथ ही आईआईटी और आईआईएम मिलने की उम्मीद बंधी है। इस Budget के बाद ही केंद्र सरकार आमचुनाव की तैयारियों में जुटेगी। केंद्रीय करों से राज्यांश तथा केंद्र सरकार से सहायता अनुदान के मद में ही राज्य को करीब 2.86 लाख करोड़ मिलना तय माना जा रहा है। केंद्रीय Budget से ही राज्य सरकार के बजट की रूपरेखा तय होनी है। लिहाज़ा प्रदेश सरकार की नज़रें भी इस बजट पर है।
वित्त विभाग का अनुमान है कि इस वित्तीय वर्ष में केंद्रीय करों से राज्य को 1.67 लाख करोड़ तथा केंद्र सहायतित योजनाओं व 15वें वित्त आयोग के मद में 1.19 लाख करोड़ रुपये के करीब मिलेंगे। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये बड़े संस्थान मिलने की आस प्रदेश को एक लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनाने की कोशिश में जुटी प्रदेश सरकार ने विकास योजनाओं के लिए केंद्रीय Budget से तमाम अपेक्षाएं करते हुए प्रस्ताव दिया है। इसमें पश्चिमी यूपी के लिए एम्स, बुंदेलखंड के लिए आईआईटी तथा पूर्वांचल के लिए एक आईआईएम की मांग प्रमुख है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इसके लिए बजट दे सकती है।
यह भी पढ़ें – दयानंद आश्रम पहुंच कर Anushka Sharma और Virat Kohli ने लिया मां गगा का आशीर्वाद
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है