Bollywood में एक तरफ सब शादी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सब माता पिता बन रहे हैं। एक्टर Ranveer Singh और Deepika Padukone को परफेक्ट कपल्स में से एक कहा जाता है। दोनों की शादी को अब काफी वक़्त हो गया है। फैंस अब जानना चाहते हैं कि दोनों अब बेबी की प्लानिंग कब करेंगे। दोनों के बेबी को देखने का उनके साथ-साथ फैंस को भी इंतज़ार है।
अब Ranveer Singh ने ख़ुद इस पर अपनी बात रखी है। Ranveer Singh ने बताया कि बेबी प्लानिंग को लेकर उनका क्या खयाल है और कब दोनों मां-पिता बनेंगे। एक इंटरव्यू में Ranveer Singh ने कहा, ‘हां हम इस पर बात कर रहे हैं। मेरी लाइफ, मेरा करियर सब सही रास्ते पर है। मेरी शादी अच्छी जा रही है। मैं और Deepika Padukone लाइफ के बारे में डिस्कस करते हैं। हमारी शादी को अब कई साल हो चुके हैं और हम अपनी आने वाली लाइफ के बारे में बात करते हैं।’
Ranveer Singh से पूछा गया कि अगर उनकी बेटी होती है तो वह उसका क्या नाम रखेंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं नाम के बारे में सोचता रहता हूं। मुझे यूनीक नाम बहुत पसंद हैं। हर नाम की अलग क्वालिटी होती है। कुछ पावरफुल नाम होते हैं, कुछ क्यूट तो कुछ शॉर्ट नाम। मैंने लड़का और लड़की के नाम की लिस्ट बना ली है और मैं उसे सीक्रेट रखना चाहता हूं ताकि कोई उसे चुरा ना ले। तो हां मैंने नाम की पूरी तैयारी कर ली है बस उसे बताकर अभी कॉमन नहीं करना चाहता हूं। लेकिन मैं दीपिका के साथ डिस्कस करता रहता हूं।’
यह भी पढ़ें – Singapore ने The Kashmir Files को किया बैन
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है