Delhi विधानसभा से एक साल के लिए BJP विधायक निलंबित, जानें वजह

0
225

Delhi विधानसभा में गर्मा गर्मी का माहौल हो जाना तो समझ आता है लेकिन ऐसा क्या हुआ जो BJP विधायक को एक साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को अगले बजट सत्र तक के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें एक साल के लिए विधानसभा से बाहर कर दिया गया है। Delhi विधानसभा के अंदर आप विधायक संजीव झा के प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने यह फैसला लिया।

विजेंद्र गुप्ता पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने सदन की कार्रवाई के दौरान हंगामा करने का आरोप लगाया था। इससे पहले गुप्ता ने बजट का ब्योरा लीक किए जाने का आरोप लगाते हुए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। इस पर स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा, ‘नियम के मुताबिक ऐसा कोई नोटिस तीन घंटे पहले दिया जाना चाहिए। आप यह भी कह रहे हैं कि इस पर चर्चा होनी चाहिए। ऐसा लगता है कि इसका उद्देश्य हंगामा करना और सदन का समय बर्बाद करना है।’ स्पीकर ने गुप्ता को कड़ी चेतावनी भी दी। उनके द्वारा दिए गए नोटिस में सोमवार को विधानसभा में पेश किए गए ‘आउटकम बजट’ के ब्योरे के लीक होने का आरोप है।

विधानसभा में मंगलवार को आप विधायक संजीव झा ने मांग रखी कि विजेंद्र गुप्ता को एक साल तक के लिए सदन से बाहर कर दिया जाए। बार बार ये सदन को बाधित करते हैं। बता दें कि स्पीकर राम निवास गोयल ने इस पर वोटिंग कराई तो आप विधायकों ने ‘हां’ में जवाब दिया। भाजपा विधायकों ने प्रस्ताव का विरोध किया। प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित बताते हुए स्पीकर ने कहा कि विजेंद्र गुप्ता को अगले बजट सत्र तक बाहर किया जाता है।

यह भी पढ़ें – Railway Station पर LED स्क्रीन पर अश्लील फिल्म देखकर यात्री हुए आक्रोशित

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है