तबाही मचाने को तैयार है Biparjoy, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0
227

तूफ़ान का नाम सुनने में जितना डरावना लगता है उससे भी कहीं ज़्यादा उसका सामना करना मुश्किल होता है। इस वक़्त Cyclone Biparjoy की आहट से सभी डरे हुए हैं। पूरी तेज़ी के साथ Biparjoy चक्रवात आगे बढ़ रहा है। इसके आज गुजरात के तटीय इलाकों में टकराने की पूरी संभावना है। इसकी रफ़्तार पहले 115-125 किमी प्रतिघंटा थी, जो कि बढ़कर अब 140 हो गई है। यह गुजरात तट से 200 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है।

भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों से 74,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली हवाओं के साथ Biparjoy के जखौ बंदरगाह के पास टकराने का अनुमान है। वहीं बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश में अगले पांच दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक गुजरात में तूफान के कारण तापमान में 5-6 डिग्री तक कमी दर्ज की जा सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश को छोड़कर उत्तर-पश्चिम भारत में 2-4 डिग्री तक पारा गिरेगा।

IMD ने कहा कि अगले पांच दिनों तक देश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। मेघालय में 15 और 16 जून को बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और सिक्क्म के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले चार दिनों तक जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 जून को ओले गिरने की प्रबल संभावना है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में राजस्थान के कुछ इलाकों में 16 और 17 जून को रुक-रुक कर बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा देश के बाकी हिस्सों में मौसम में कोई खास बदलाव की बात नहीं कही गई है।

यह भी पढ़ें – Hrithik Roshan के वर्कआउट का अंदाज़ देखकर, इंस्टाग्राम पर आए मज़ेदार कमेंट

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है