रिपोर्ट: संतोष तिवारी
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कथैया और बरुराज थाने की पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। लूटपाट करने वाले छह अपराधियों को दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर छह अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी को खूफिया जानकारी मिली कि बरुराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास अपराधी लूटपाट की योजना बना रहे हैं। एसडीपीओ सरैया के नेतृत्व में एक टीम को गठित किया गया। जिसके बाद छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं कटैया थाना इलाके से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट की बाइक लैप टॉप और हथियार बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपरधियों के खिलाफ लूट पाट का मामला थाने में दर्ज किया गया है।