Home India Bihar Budget 2023: बिहार में नौकरियों की बहार, नीतीश सरकार ने रोज़गार...

Bihar Budget 2023: बिहार में नौकरियों की बहार, नीतीश सरकार ने रोज़गार को दी प्राथमिकता

0

महंगाई के इस वक़्त में बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार मिल जाए तो किसे ख़ुशी नहीं होगी। इस बार बिहार की नीतीश सरकार ने युवाओं को ख़ुश होने का मौक़ा दिया है। नीतीश सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 का Budget पेश कर दिया है। वित्त मंत्री विजय चौधरी ने विधानसभा में इस साल का Budget पेश करते हुए कहा कि इस बार युवाओं और रोजगार को प्राथमिकता दी गई है।

राज्य सरकार ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का ऐलान किया है, इसके लिए विभिन्न विभागों में बहाली की जा रही है। सरकारी नौकरियों के साथ ही स्वावलंबन के जरिए रोजगार सृजन किए जा रहे हैं। उद्यमिता और कौशल विकास को बढ़ाने पर ज़ोर दिया जा रहा है। नीतीश सरकार ने इस साल के Budget में बड़ी संख्या में भर्तियों का ऐलान किया है।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अपने Budget भाषण में विभिन्न विभागों में भर्तियों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग को 49000, कर्मचारी चयन आयोग को 2900, बिहार तकनीकी सेवा आय़ोग को 12000 पदों पर भर्ती की अधियाचना भेजी जा चुकी है। इस तरह कुल 63,900 पदों पर बहाली की जाएगी। साथ ही बिहार पुलिस को सुदृढ़ीकरण के लिए 75,543 पदों के सृजन की मंजूरी दी गई है। इन पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।

मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि विभागों में भर्ती करने के अलावा युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री एससी एसटी उद्यमी योजना, अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, महिला उद्यमी योजना, युवा उद्यमी योजना के तहत चयनित लाभुकों को 5 लाख रुपये का लोन दिया जा रहा है। इस साल ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में शिक्षकों के 90700 विज्ञापित पदों के विरुद्ध करीब 42 हजार पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं। अन्य 48700 पदों पर नियुक्ति की प्रकिया जारी है। मध्य विद्यालयों में 8786 में से करीब ढाई हजार पदों पर भर्ती की जा चुकी है। अन्य पर बहाली की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार ने प्रधान शिक्षकों के 40,506 पद मंजूर किए हैं, उनपर जल्द ही भर्ती की जाएगी। साथ ही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छठे चरण के तहत 32,714 रिक्तियों में से 2700 की नियुक्ति हो चुकी है, अब सातवें चरण में 89734 पदों पर नियुक्ति की जा रही है।

इसके अलावा क्रमोन्नित और नए स्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करीब 6 हजार प्रधानाध्यापक के पद सृजित किए गए हैं। कंप्यूटर शिक्षक 7360 और विशेष शिक्षक के 270 पद भी सृजित किए गए हैं। इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लिए के लिए मंजूर 3021 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जा रही है। पिछले साल में इन संस्थानों में 522 शिक्षकों की नियुक्ति की गई। इस साल 217 नए पद सृजित किए गए हैं।

मंत्री विजय चौधरी ने अपने बजट भाषण में बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग से सहायक प्राध्यापक के 48 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा मिली है, जिसे संबंधित विश्वविद्यालयों को नियुक्ति हेतु भेजा जा चुका है। सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 356 व्याख्याताओं की नियुक्ति की गई है। नर्सिंग संस्थानों में 165 ट्यूटरों की भर्ती की कार्यवाही हुई है। इसके अलावा 10,550 एएनएम की भर्ती की जा रही है।

यह भी पढ़ें – Manish Sisodia से CCTV की निगरानी में हो रही पूछताछ, लगाई गईं CBI रिमांड की ये शर्तें

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Exit mobile version