जम्मू में एयरफोर्स बेस पर ड्रोन से आतंकी हमले के बाद देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीमावर्ती इलाकों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान सोमवार की शाम को बिहार-नेपाल सीमा पर एक कार में 8 ड्रोन मिले हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें कि सशस्त्र सीमा बल ने एक कार से 8 ड्रोन, कैमरे समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान सीतामढ़ी निवासी विक्की और राहुल कुमार, और पूर्वी चंपारण के रहने वाले कृष्णनंदन कुमार के रुप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक SSB के जवानों ने पूर्वी चंपारण जिले में नेपाल बॉर्डर पर एक कार से चीन के बने हुए आठ ड्रोन और आठ कैमरे जब्त किए थे। पकड़े गए तीनों युवकों को कुंडावा चैनपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है तीनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पता नहीं चल सका है कि ये लोग ड्रोन का इस्तेमाल किस काम में करने वाले थे
बता दें कि शनिवार की देर रात जम्मू एयरफोर्स बेस पर ड्रोन की मदद से हमला किया गया था और कई इलाकों में ड्रोन देखे गए हैं। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर- एक बार फिर दिखा Drone, पिछले 24 घंटों में दिखा…
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है