Bigg Boss OTT 2 : अभिषेक मल्हान को डांटना पड़ा Salman Khan को भारी, ट्विटर पर यूजर्स बोले…

0
240

टीवी की दुनिया में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला शो Bigg Boss अभी शुरू नहीं हुआ है वहीं Bigg Boss OTT 2 ने इस वक़्त धमाल मचाया हुआ है। Bigg Boss OTT 2 में वीकेंड का वार में इस हफ्ते अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान सबसे ज़्यादा चर्चा में बने रहे। इसके पीछे वजह थी कि Salman Khan ने आते ही उनकी क्लास लगा दी।

मेरी वजह से शो इतना हिट हो गया है : अभिषेक मल्हान

शो में अभिषेक ने कहा था कि उनकी वजह से उनके फॉलोअर्स शो को देख रहे हैं इसलिए यह इतना हिट हो गया है। उनके इस बयान पर Salman Khan ने कहा कि ‘अगर आप नहीं होते तो हमारा क्या होता? ये शो आप की वजह से ही तो चल रहा है। अगर आप नहीं होते तो हमारा क्या होता यार?’ आगे Salman Khan ने तंज कसते हुए कहा, ‘शो की वजह से उनकी नौकरी बच पाई है।’ Salman Khan का यह वीडियो वायरल हो गया है। जिसके बाद ट्विटर पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं।

लोग मुझसे नफरत और प्यार दोनों करते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता : सलमान खान

सोशल मीडिया पर अभिषेक मल्हान की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है जिन्हें Salman Khan का इस तरह से डांटना पसंद नहीं आया। वहीं कुछ ने कहा कि उन्होंने अभिषेक को सबक सिखाकर ठीक किया। एक यूजर ने लिखा कि, ‘बिगबॉस ने कहा कि पूरी दुनिया आपकी मुरीद है। तब Salman Khan ने जवाब दिया, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, कई लोग मुझसे नफरत करते हैं, कई लोग मुझसे प्यार करते हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता। फोकस काम है।’

फैंस बोले – राधे मोहन की स्टाइल से समझा रहे हैं भाई

दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘सलमान खान इंडस्ट्री पर तब से राज कर रहे हैं जब इन यूट्यूबर्स का जन्म भी नहीं हुआ था। क्या आप सभी सोचते हैं कि यह सोशल प्लेटफॉर्म उनकी छवि को नुकसान पहुंचा सकता है? वह एक राजा था, एक राजा है और वह हमेशा एक राजा ही रहेगा।’ वहीं एक यूजर लिखते हैं, ‘बेस्ट होस्ट बिग बॉस का देखा। राधे मोहन की स्टाइल से समझा रहे हैं भाई।’

अभिषेक को सबकी नज़रों में बुरा और पूजा भट्ट को अच्छा बना रहे हैं

वहीं कुछ यूजर्स ने अभिषेक का भी सपोर्ट किया। एक ने लिखा, ‘पूरा गेम समझ में आ रहा है बिग बॉस ओटीटी 2 वालों का। फाइनल आते ही अभिषेक को सबकी नजरों में बुरा बना रहे हैं और पूजा भट्ट को अच्छा। तभी सलमान ने कुछ नहीं बोला पूजा भट्ट को। खाली फुकरा इंसान को ही टारगेट क्यों किया? टीआरपी फुकरा इंसान से ही मिलेगी।’

वाइल्ड कार्ड को कभी विनर नहीं मान सकते : अभिषेक मल्हान

अभिषेक ने शो में अपनी मां से एल्विश के बारे में कहा था कि वाइल्ड कार्ड को कभी विनर नहीं मान सकते। अभिषेक कहते हैं कि उन्होंने एल्विश से भी यही बात कही। जब सलमान एल्विश से पूछते हैं तो वह मना कर देते हैं कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं हुई। इस वीडियो को एक यूजर ने शेयर करते हुए कहा, ‘एक्सपोज हो गया। मुझे उम्मीद है कि एल्विश को अब सबकुछ साफ हो गया होगा।’

यह भी पढ़ें – सामने आया Corona का नया वैरिएंट, ‘एरिस’ की दस्तक से ब्रिटेन में बढ़ी मुश्किल

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है